एसपी ने आगामी त्यौहारों पर शान्ति सुरक्षा/कानून व्यवस्था के दृष्टिगत किया पैदल गस्त।

in #hathras2 years ago

IMG-20220709-WA0010.jpg

हाथरस-पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य द्वारा आगामी त्यौहार ईद-उल-अज़हा (बकरीद) के दृष्टिगत जनपद में शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु थाना सासनी क्षेत्र के मुख्य बाजारों/स्थानों में पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर मनोज कुमार शर्मा, प्रभारी निरीक्षक थाना सासनी श्री सतेन्द्र राघव एवं पर्याप्त पुलिस फोर्स मौजूद रहें। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सासनी क्षेत्र के मुख्य बाजारों/स्थानों में पैदल भ्रमण कर आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया । इस दौरान आमजन से वार्ता कर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया तथा सभी से अफवाहों पर ध्यान न देने व आपसी भाइचारे के साथ मिल-जुलकर शांतिपूर्णढंग से त्यौहार को मनाने का आह्वान किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रभारी निरीक्षक थाना सासनी को आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत थाना क्षेत्रान्तर्गत भीड़-भाड़, मार्केट वाली जगहों आदि पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों/वस्तुओं की गहनता से चैकिंग कराने हेतु तथा भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जहां महिलाओं की उपस्थिति अधिक हो वहां महिला पुलिस कर्मियों की निरंतर पेट्रोलिंग लगाने हेतु निर्देशित किया गया ।