समस्त थाना प्रभारियों ने मय पुलिस फोर्स के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्रों में किया पैदल गस्त।

in #hathras2 years ago

IMG-20220709-WA0012.jpg

हाथरस-आगामी त्यौहार ईद-उल-अज़हा (बकरीद) के दृष्टिगत जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को प्रभावी व सुदृढ़ बनाये बनाये रखने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पैदल गस्त की गई । पैदल गस्त के दौरान अधिकारीगणों द्वारा क्षेत्रीय नागरिकों, धर्मगुरूओं आदि से संवाद कर उन्हे सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त किया गया । साथ ही सभी से आगामी त्यौहार ईद-उल-अज़हा (बकरीद) को आपसी भाईचारे, शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील की गई । इसी क्रम में लोगों को बताया गया कि सोशल मीडिया पर अवांछनीय और उत्तेजक पोस्टों पर बिना पुष्टि के कतई विश्वास न करें, किसी भी धर्म सम्प्रदाय के सम्बन्ध में कोई अवांछित पोस्ट न करें और इनके बहकावे में आकर कोई ऐसा कृत्य न करे, जिससे जनपद में अमन चैन एवं सांप्रदायिक सौहार्द प्रभावित हो । पुलिस द्वारा अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों पर लगातार सोशल मीडिया टीम द्वारा निगरानी की जा रही है इसलिए सोशल मीडिया का प्रयोग बहुत सोच समझकर करे । साथ ही आमजनमानस को आश्वस्त कराया जा रहा है कि हाथरस पुलिस जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है ।