हाथरस आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम मनाया गया

in #hathras2 years ago

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के क्रम में "कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय "नगला रति हसायन,में डॉ विकास शर्मा फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर हाथरस के द्वारा विद्यालय की छात्राओं एवं अभिभावकों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए गए, साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के लिए हर घर तिरंगा लहराने की शपथ भी दिलाई गई, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी सिकंदराराऊ अंकुर वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत जी, डॉक्टर विकास शर्मा फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर हाथरस ,विद्यालय की वार्डन प्रभारी उमा भारती, नोडल हरिनगर डॉ मनोज गौड़ के साथ छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे, उप जिलाधिकारी श्री अंकुर वर्मा जी के द्वारा आजादी के महत्व को बताया गया एवं देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दी गई बलदान को भी छात्राओं को बताया गया उप जिलाधिकारी महोदय श्री अंकुर वर्मा के द्वारा डॉ विकास शर्मा का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई डॉक्टर विकास शर्मा जी के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत 1000 राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए गए उनके द्वारा यह कार्य बहुत ही सराहनीय रहा विदित हो कि डॉक्टर विकास शर्मा जी के द्वारा सादाबाद विकासखंड में भी पूर्व में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में भी राष्ट्रीय ध्वज अपने प्रयास से वितरित किए गए हैं!Title (7).jpg