जिलाधिकारी हाथरस एवं पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा संयुक्त रूप से थाना हाथरस गेट पर

in #hathras2 years ago

जिलाधिकारी हाथरस एवं पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा संयुक्त रूप से थाना हाथरस गेट पर 'थाना दिवस' का आयोजनIMG-20220625-WA0100.jpg कर जनता की शिकायतों को सुना गया एवं त्वरित/गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बंधित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।

आज दिनांक 25.06.2022 को थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी हाथरस श्री रमेश रंजन एवं पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विकास कुमार बैद्य द्वारा संयुक्त रूप से थाना हाथरस गेट पर जनसुनवाई की गयी । जनसुनवाई के दौरान उपजिलाधिकारी श्री राजकुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर श्री मनोज कुमार शर्मा, प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट, सम्बन्धित क्षेत्र के समस्त लेखपाल आदि पुलिस व प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया एवं सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्वक निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया । तथा जिलाधिकारी महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि जो भी शिकायत प्राप्त होती है उसका भौतिक सत्यापन अवश्य कर लें । यथा स्थिति के बारे में पूरी जानकारी लेते हुए पूर्ण गुणवत्ता के साथ समस्याओं का निस्तारण करें । तथा राजस्व से सम्बन्धित प्रकरणों में पुलिस एवं राजस्व टीम के सहयोग से मामलों के निस्तारण कराने हेतु सम्बन्धित को दिशा निर्देश दिये गये । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाने के शिकायत रजिस्टर का अवलोकन कर निस्तारित हो चुकी शिकायतों के सम्बन्ध में फीडबैक लिया गया तथा प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट को थाने पर आने वाले शिकायतकर्ताओं की समस्याओ को सुनकर शीघ्र गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया ।

इसी क्रम में जनपद के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस के अवसर पर राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने सर्किल/थानों पर थाना समाधान दिवस आयोजित कर जनता की समस्याओं को सुना गया तथा प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जाँच करते हुए उनका त्वरित व विधिक निस्तारण कराया गया ।

Sort:  

Good job