थाना सादाबाद पुलिस द्वारा अवैध असलाह व नशीला पदार्थ सप्लाई

in #hathras2 years ago

थाना सादाबाद पुलिस द्वारा अवैध असलाह व नशीला पदार्थ सप्लाई IMG-20220719-WA0189.jpgकरने वाले जितेन्द्र उर्फ कंजा गैंग के 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध नशीला पाउडर, अवैध असलाह कारतूस, मैग्जीन व एक स्फिट LXI कार बरामद ।

आज दिनांक 19.07.2022 को पुलिस अधीक्षक हाथऱस श्री विकास कुमार वैद्य के आदेशानुसार अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । कब्जे से 03 पिस्टल 32 वोर, 01 पिस्टल 9MM वोर, 01 पिस्टल 30 वोर, 02 तमंचे 315 वोर, 01 तमंचा 12 बोर, 7 मैग्जीन (पिस्टल), 75 कारतूस जिन्दा 32 बोर पिस्टल के, 7 कारतूस जिन्दा 30 बोर पिस्टल के, 7 कारतूस जिन्दा 9mm पिस्टल के, 17 कारतूस जिन्दा 315 वोर, 07 कारतूस जिन्दा 12 वोर, 01 किलो 70 ग्राम नशीला पाउडर व एक स्विफ्ट LXI कार बिना नम्वर लाल रंग के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सादाबाद पुलिस सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछताछ का विवरण– अभियुक्तगणों द्वारा बरामद असलाह कारतूस व नशीला पदार्थ के बारे में पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग जीतू उर्फ जितेन्द्र उर्फ कंजा पुत्र जबाहर सिंह निवासी चहत्तर थाना सादाबाद जनपद हाथरस (जो वर्तमान में जेल में है) के गैंग के सदस्य है । जितेन्द्र उर्फ कंजा ने आत्मसमर्पण से पूर्व यह असलाह-कारतूस हमें सुरक्षित रखने व समय पर उपयोग करने के लिए दिए थे । अभियुक्तगणों से इस सम्वन्ध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।