राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों के निस्तारण के सम्बन्ध में की गई बैठक।

in #hathras2 years ago

हाथरस-जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस मृदुला कुमार की अध्यक्षता में दिनांक 13.08.2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों के निस्तारण के सम्बन्ध में बैठक समस्त न्यायिक अधिकारीगण के साथ वीडियो क्रान्फ्रेसिंग कक्ष में आयोजित की गयी, जिसमें अपर जनपद न्यायाधीश, कोर्ट संख्या-1, पूजा सिंह, विशेष न्यायाधीश (एस.सी., एस.टी. अधि.) त्रिलोक पाल सिंह, अपर जनपद न्यायाधीश, कोर्ट सं0-4 पारूल वर्मा, अपर जनपद न्यायाधीश, कोर्ट सं0-2 विनीत चौधरी, विशेष न्यायाधीश (पोक्सो) जेबा मजीद, अपर जनपद न्यायाधीश, एफ.टी.सी., नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, अजय कुमार व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नम्रता शर्मा, सिविल जज(व.प्र.) मुन्नालाल, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, चेतना सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हाथरस की सचिव अपेक्षा सिंह, अपर सिविल जज (व.प्र.) इन्द्रेश एवं अन्य न्यायिक अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे। जनपद न्यायाधीश द्वारा सभी न्यायिक अधिकारीगण को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु पक्षकारों भेजे गये नोटिसों की जानकारी ली तथा कितने वादों को सुलह-समझौता हेतु चिन्हित कर लिया गया है के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी न्यायिक अधिकारीगण को दिनांक 13 अगस्त, 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण करने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।
इसके अलावा अपर जनपद न्यायाधीश, एफ.टी.सी., नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत अजय कुमार द्वारा उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारीगण को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करने के सम्बन्ध में पूर्ण सहयोग प्रदान करने हेतु कहा गया।IMG-20220811-WA0011.jpg