राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर उत्तर प्रदेश के समस्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट साथ की गई बैठक।

in #hathras2 years ago

हाथरस-उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के सदस्य सचिव संजय सिंह-प्रथम की अध्यक्षता में वीडियो क्रान्फ्रेंसिग के माध्यम से दिनांक 13.08.2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश के समस्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एंव समस्त सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ बैठक आयोजित की गयी। जनपद न्यायाधीश, मृदुला कुमार के मार्गदर्शन में वीडियो क्रान्फ्रेंसिग में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, नम्रता शर्मा एंव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस की सचिव अपेक्षा सिंह ने भाग लिया। सदस्य सचिव, उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने दिनांक 13.08.2022 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत में अब तक कितने वादों को सुलह हेतु चिन्हित किया जा चुका है के सम्बन्ध में वार्ता की गयी तथा नियत किये गये वादों में पक्षकारों को जारी किये गये नोटिसों में से अब तक कितने नोटिस तामील के उपरान्त न्यायालय को प्राप्त हुए है के सम्बन्ध में समस्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेटों से जानकारी ली गयी तथा उन्होंने और अधिक संख्या में वादों को नियत करने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये। इसके अलावा उन्होंने लघुआपराधिक वादों, 138 एन.आई. एक्ट, ई-चालानों के अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण करने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त उन्होंने यातायात सम्बन्धी चालानों को वेबसाइट vcourts.gov.in के द्वारा ई-पेमंेट के माध्यम से भुगतान करने की जानकारी आमजन तक पहुॅचाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।IMG-20220810-WA0025.jpg