नेहरू युवा केन्द्र द्वारा ग्रामीण इलाकों में चलाया जा रहा युवा मंडल विकास अभियान।

in #hathras2 years ago

हाथरस-युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तहत नेहरू युवा केन्द्र, हाथरस की जिला युवा अधिकारी दिव्या शर्मा, लेखा एवं कार्यक्रम सुपरवाइजर श्रीमती ऊषा सक्सेना के निर्देशानुसार में विकास खण्ड सहपऊ, सासनी एवं मुरसान में युवा मण्डल गठन अभियान का आयोजन चल रहा है। जिसके तहत विकास खण्ड सहपऊ, सासनी, मुरसान के विभिन्न गॉवों में नये युवा मण्डलों का गठन एवं पुराने युवा मण्डलों को सक्रिय करने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत सभी विकास खण्डों में युवाओं को हर घर तिरंगा अभियान के तहत जागरूक किया जा रहा है एवं सभी को अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने हेतु प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा है।
नेहरू युवा केन्द्र, हाथरस के द्वारा ग्रामीण इलाकों में युवा मंडल विकास अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत ब्लॉक सासनी के गांव भोजगढ़ी, महमूदपुर बरसै, नगला गडू, छोंडा, सीताहरी आदि में नये युवा मंडल बनाए गए। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्तशासी संगठन नेहरू युवा केन्द्र हाथरस के तत्वाधान में ब्लॉक सासनी में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कपिल कुमार एवं अंशुल कुशवाहा के नेतृत्व में ब्लॉक के विभिन्न गांवों में युवा मंडल विकास अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत नए युवा मंडल बनाए गए। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान का संदेश दिया जा रहा है। ब्लॉक मुरसान के गांव अहवरनपुर, कपूरा, लहरा, टुकसान आदि में नये यूथ मंडल बनाए गए। ब्लॉक सहपऊ के गांव में कोकना खुर्द, कुकरगवाँ, गढ़ी चिंता, माकनपुर आदि में नये यूथ मंडल बनाए गए। कार्यक्रमों में तिरंगा रैली निकाली जा रही है। इस कार्यक्रम में तीनों ब्लॉक के 75 गांवों में युवाओं से संपर्क कर नये युवा मंडल बनाए जाएंगे और समापन के दिन ब्लॉक लेवल की बैठक कराई जाएगी। युवा मण्डल विकास कार्यक्रम हेतु तीनों विकास खण्डों में 05-05 टीमें गठित की गयी हैं प्रत्येक टीम में 02-02 सदस्यों को रखा गया है। जनपद में कुल 60 स्वयं सेवक/युवा मण्डल सदस्य उक्त कार्य में लगाये गये हैं। प्रत्येक टीम प्रतिदिन 03 गॉवों में भ्रमण कर युवा मण्डल गठन/अपडेशन का कार्य करेगीं प्रति विकास खण्ड 75 गॉवों का भ्रमण कर उसमें युवाओं को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के प्रति जागरूक किया जायेगा।
नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी सुश्री दिव्या शर्मा ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र की स्थापना 14 नवम्वर 1972 को हुई थी। नेहरू युवा केन्द्र का मुख्य उददेश्य युवाओं को विभिन्न प्रकार की योजनाओं के माध्यम से उनका विकास करना एवं युवाओं को विभिन्न क्षेत्र में जागरूक करने का प्रयास करना है। उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत नये युवा मण्डलों का गठन पुराने युवा मण्डलों को सक्रिय करना, हर घर तिरंगा अभियान के प्रति लोगों में जागरूकता लाना एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। साथ ही गुमनाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को याद किया जायेगा एवं उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला जायेगा। लेखा एवं कार्यक्रम सुपरवाइजर श्रीमती ऊषा सक्सेना ने बताया कि युवा क्लबों की गतिविधियों को सोशल मीडिया पर सक्रिय किय जाने हेतु ट्विटर अकाउंट, फेश बुक, इंस्टाग्राम पर जुड़कर युवा मण्डल द्वारा कराये गये कार्यक्रमों को अपनी आई0डी0 अपलोड करना साथ ही @nyksindia, @nyks uttarpradesh, @HathraNyk को फॉलो करना है सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि सभी स्वयं सेवक एवं युवा क्लब के पदाधिकारी आजादी के अमृत महोत्सव को राष्ट्रीय उत्सव के रूप में भव्यता के साथ उत्साह पूर्वक मनाएं। नेहरू युवा केन्द्र सहपऊ के स्वयं सेवक संतोष कुमार ने ग्राम कुकरगवाँ मे युवा मण्डल का अपडेशन करते हुए सदस्यों को नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की एवं युवाओं से अनुरोध किया कि वे अपने घर पर झण्डा फहराकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाएं। विकास खण्ड सासनी के स्वयं सेवक कपिल कुमार ने ग्राम नगला गडू में युवा गण्डल विकास अभियान के तहत युवा मण्डल का अपडेशन करते हुए युवा मण्डल सदस्यों को सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने के लिए प्रेरित करते हुए उनका ट्विटर अकाउंट बनवाया तथा उनको एनवाईके इंडिया, एन0वाईके0 उत्तर प्रदेश एवं एनवाईके हाथरस को फॉलो करने हेतु प्रेरित किया। उन्होने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र से जुड़कर आपको नई-नई जानकारियां प्राप्त होगीं जिससे आपको अपना एवं अपने गॉव के विकास में सहयोग मिलेगा।
कार्यक्रम में गौरव कुमार, अंशुल कुमार, संतोष कुमार, कपिल कुमार, सत्यनारायण, करिश्मा, कविता, सचिन, आशा, दुष्यन्त कुमार, जय कुमार, रोहित, आदेश, राहुल कुमार, अखिल, रामगोपाल, मुस्कान, मनोज, इमरान अली, राजेश, प्रेमपाल आदि का सहयोग सराहनीय रहा।IMG-20220810-WA0016.jpg

Sort:  

Please follow me and like my News 🙏💐