स्वतंत्रता सप्ताह के प्रथम दिन पुलिस लाइन के क्वार्टर गार्द में झण्डा फहरा कर सलामी दी गयी।

in #hathras2 years ago

हाथरस-भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “आजादी का अमृत महोत्सव” समारोह के अवसर पर दिनांक 11.08.2022 से दिनांक 17.08.2022 तक “स्वतंत्रता सप्ताह” मनाये जाने हेतु प्राप्त आदेशो के अनुपालन में दिनांक 11.08.2022 को पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन हाथरस के क्वार्टर गार्ड में झण्डा फहरा कर स्वतंत्रता सप्ताह की शुरूआत की गयी। कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार, श्रेत्राधिकारी लाइन सुश्री रूचि गुप्ता, क्षेत्राधिकारी (UT) डा0 आनन्द कुमार, प्रतिसार निरीक्षक बिहारी सिंह यादव आदि अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन क्वार्टर गार्द पर झण्डा फहराया गया। तत्पश्चात लगी सेरेमोनियल गार्द द्वारा सलामी दी गई। तत्पश्चात 38 वीं वाहिनी पी.ए.सी. बैण्ड द्वारा राष्ट्र गीत की ध्वनि का वादन किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बोधन के माध्यम से बताया गया कि इस अभियान के माध्यम से आमजन के दिलों में देशभक्ति की भावना को और प्रबल करना व देश के लिए राष्ट्रप्रेम जागरूक करना है साथ ही राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान की भावना को पैदा करना है।
IMG-20220811-WA0007.jpg
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा राजकीय/आवासीय भवनों पर तिरंगा (झण्डा) लगाने के क्रम आवासीय परिसर, रिजर्व पुलिस लाईन पहुँचकर महिला हास्टल में झण्डा लगाया गया। साथ ही आवासीय परिसर में रहने वाले पुलिस कर्मियों/बच्चों द्वारा हाथ में झण्डा लेकर एक स्वर में राष्ट्रगान गाया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को अपने–अपने निवास स्थानों/कार्यालयों पर झण्डा लगाने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही अवगत कराया कि सभी विधिवत तरीके से झण्डा लगाये तथा केसरिया रंग की पट्टी ऊपर रखेंगे।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन आवासीय परिसर से पुलिस कार्यालय तक हाथ में झण्डा लेकर एवं 38 वीं वाहिनी पी.ए.सी. बैण्ड के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई । तिरंगा यात्रा के दौरान समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण एवं आवासीय परिसर के बच्चे आदि उपस्थित रहे ।