महिला कल्याण विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा निकाली गई हर घर तिरंगा रैली।

in #hathras2 years ago

हाथरस-जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में महिला कल्याण विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रितु गोयल द्वारा फीता काटकर किया गया।
रैली के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रगतिशील भारत के 75 वर्ष और इसके लोगो, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने की पहल की गई है। इस अभियान का उद्देश्य लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा करना और राष्ट्र निर्माण के लिए अथक परिश्रम करने वालों के योगदान को याद करना है। जागरूकता रैली बागला कॉलेज से आरंभ होकर अलीगढ़ रोड स्थित अम्बेडकर पार्क पर समाप्त की गई तथा इसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, एनसीसी कैडेट्स एवं महिला कल्याण विभाग के समस्त स्टाफ द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस रैली के अवसर पर देशभक्ति के गीतों एवं भारत माता की जय तथा वन्दे मातरम आदि उद्घोषों के माध्यम से देशभक्ति की भावना का संचार किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी सुश्री सीमा मौर्य, बाल विकास परियोजना अधिकारी राहुल वर्मा, बागला कॉलेज के प्रधानाध्यापक राजेश शुक्ल, प्रवक्ता संजीव सेंगर, मनोज शर्मा आदि तथा शहरी परियोजना की समस्त आंगनबाड़ियों एवं महिला कल्याण विभाग से महिला कल्याण अधिकारी मोनिका गौतम, संरक्षण अधिकारी विमल शर्मा, लेखाकार चारु प्रिया शर्मा, पटल सहायक राम जी वर्मा, कनिष्ठ सहायक अमृता तिवारी, जिला समन्वयक ज्योति तोमर, सीमा, काउंसलर अरविंद, कंप्यूटर ऑपरेटर शिवप्रसाद, अनुपम पचौरी, आउटरीच कार्यकर्ता कैलाश चंद, बंटी, ललिता, मोहित आदि उपस्थित रहे।IMG-20220810-WA0023.jpg