आबकारी विभाग ने चैकिंग के दौरान 27 पौवा अवैध देशी शराब सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार।

in #hathras2 years ago

हाथरस-अवैध शराब निर्माण/बिक्री/परिवहन/भंडारण के विरुद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व में आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली सिकंदराराऊ अंतर्गत ग्राम सुल्तानपुर ,पुरदिलनगर व हाथरस-एटा सीमाई क्षेत्रों में अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर आकस्मिक दविश व छापेमारी की कार्यवाही के साथ हाथरस-एटा राजमार्ग पर संचालित ढाबों की सघन चेकिंग की गई। IMG-20220812-WA0004.jpgकार्यवाही के दौरान सोनू पुत्र कुँवर पाल निवासी पिपलगवा, थाना सिकंदराराऊ, हाथरस को 27 पौवा अवैध देशी मदिरा ब्रांड ट्विन टावर मय 01 मोटर साईकल TVS अपाचे पंजीयन संख्या UP 86 A C 2726 के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद मदिरा व अवैध शराब बिक्री में प्रयोग की जा रही मोटर साईकल को कब्जे में लेते हुए गिरफ्तार अभिययक्त के खिलाफ कोतवाली सिकंदराराऊ में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत FIR कर अभियोग पंजीकृत कराया गया। इस दौरान चौपाल के माध्यम से जनसामान्य को अवैध,नकली व सस्ती मदिरा के सेवन से जनस्वास्थ्य को होने वाली हानियों के प्रति जगरुप किया गया व लोगों को मोबाइल नंबर देते हुए अपील की गई कि यदि उनके आस -पास कही भी कोई ब्यक्ति अवैध शराब बना या बेच रहा हो तो इसकी सूचना तत्काल आबकारी विभाग व पुलिस को दें सूचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा। कार्यवाही के दौरान टीम में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 कृष्ण मुरारी सिंह व उप निरीक्षक राकेश चंद्र मय टीम उपस्थित रहे।