कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत सुगम यातायात व्यवस्था हेतु अवैध अतिक्रमण हटवाया

in #hathras4 months ago

क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा यातायात पुलिस एवं नगर पालिका टीम के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत
IMG-20240528-WA0459.jpg
सुगम यातायात व्यवस्था हेतु अवैध अतिक्रमण हटवाया गया ।

आज दिनांक 28.05.2024 को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री निपुण अग्रवाल के निर्देशन मे क्षेत्राधिकारी यातायात श्री हिमांशु माथुर के नेतृत्व मे नगर पालिका टीम एवं यातायात टीम के साथ थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत घंटाघर, मधुगढी, बांस मंडी आदि मुख्य स्थानो पर सुगम यातायात व्यवस्था हेतु अवैध अतिक्रमण हटवाया गया । साथ ही सभी दुकानदारों/व्यापारीगणों को अतिक्रमण न करने हेतु जागरूक किया गया । इसके अतिरिक्त लोगो से वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा बताया गया कि अवैध अतिक्रमण की वजह से आम-जन को आने-जाने मे काफी असुविधा/परेशानी का सामना करना पडता है तथा यातायात संबंधी दुर्घटना भी घटित हो सकती है । अतः सभी अपनी-अपनी दुकानो/प्रतिष्ठानो के सामने किये गये अवैध अतिक्रमण को हटा ले । ई-रिक्शा चालको को बताया गया कि बीच रोड पर रोककर सवारियां भरने से यातायात व्यवस्था बाधित होती है, ऐसे में बीच रोड पर वाहनो को रोककर सवारी को ना तो बैठायें ना ही उतारे, जिससे यातायात व्यवस्था बाधित न हो तथा यातायात व्यवस्था निर्वाध रूप से संचालित हो सके ।