आग से बचाव एंव फायर ऑडिट के सम्बन्ध में जनपद के निम्नलिखित प्रतिष्ठानों में चैकिंग अभियान चलाया

in #hathras4 months ago

पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री निपुण अग्रवाल के निर्देशन में एवं अग्निशमन तथा आपात सेवा, मुख्यालय लखनऊ से प्राप्त आदेशों के अनुपालन में आज दिनांक 28.05.2024 को मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री राजकुमार वाजपेयी के पर्यवेक्षण में फायर सर्विस टीमों द्वारा जन-धन की हानि को नियंत्रित करने हेतु अग्नि सुरक्षा, आग से बचाव एंव फायर ऑडिट के सम्बन्ध में जनपद के निम्नलिखित प्रतिष्ठानों में चैकिंग अभियान
IMG-20240528-WA0494.jpg
चलाया

1.महान मिल्क फॅड्स लि0, औधोगिक क्षेत्र सलेमपुर, हाथरस। , 2.कलावली नर्सिग होम, हाथरस रोड, सिकन्दराराऊ, हाथरस। ,3.जय स्वीटस मिष्ठान भण्डार एवं रेस्टोरेन्ट जी0टी0 रोड, सिकन्दराराऊ, हाथरस। , 4.सुमित्रा देवी कोल्ड स्टोरेज मुरसान रोड, सादाबाद हाथरस।, 5.चौहान हॉस्पीटल आगरा रोड, सादाबाद, हाथरस। ,6. कमल दीप हॉस्पीटल गॉव गुरसौटी, आगरा रोड, सादाबाद, हाथरस। , 7.श्याम बाबा रेस्टोरेन्ट, सादाबाद हाथरस। ,8. कल्याण फूड्स तरफरा रोड, हाथरस।, 9.गोपाल नमकीन, तरफरा रोड, हाथरस।, 10. दी न्यू इण्डिया ट्रेडर्स, तरफरा रोड, हाथरस। ,11.राधिका नमकीन, तरफरा, हाथरस।,12. श्रीकृष्णा हेल्थ केयर, मथुरा रोड, हाथरस। ,13. कोटेक्सो प्रा0लि0, बरसे सासनी, हाथरस।,14. चन्द्रा केमिकल्स फैक्ट्री, रूहेरी सासनी, हाथरस।, 15. सुन्दर पलसेज, रूहेरी सासनी, हाथरस। चेकिंग अभियान के दौरान उक्त प्रतिष्ठानों में निम्नलिखित सुझाव भी दिये गये गये-

a. बिजली के निर्धारित भार का ही प्रयोंग करें ।
b. बिजली वायरिंग में निर्धारित एम0सी0वी0 का प्रयोंग करें ।
c. आग लगने पर भवन में लगे अग्निशमन प्रणालियों द्वारा आग को बुझाने का प्रयास करे ।
d. पलायन मार्गों में किसी भी तरह का बाधा न पहुंचाये बल्कि उसे खाली रखें ।
e. आग लगने पर फायर सर्विस/पुलिस कन्ट्रोल रूम डायल-112 पर सूचना दें ।
IMG-20240528-WA0491.jpg