प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय ने परिवार न्यायालय प्रांगण में किया वृक्षारोपण

in #hathras2 years ago

हाथरस-परिवार न्यायालय, हाथरस के प्रधान न्यायाधीश अखिलेश दुबे ने परिवार न्यायालय प्रांगण में बरगद, पीपल एवं पीलखुन के पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया। उन्होंने वृक्षों के महत्व को बताते हुये कहा कि हमारे जीवन में स्वस्थ रहने के लिए वृक्षों का रहना बहुत ही आवश्यक है। वृक्ष कम होने की स्थिति में ऑक्सीजन की कमी होती है। वृक्षों की कमी से वातावरण में दूषित गैसों में बढ़ौतरी होती है।
वायु प्रदूषण इसी के कारण होता है। उन्होंने कहा कि इस बरसात के मौसम में प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 01 पौधा अवश्य लगायें और उसकी देखभाल भी करें। हमको अपनी सोच बदलनी होगी। उन्होने कहा कि जैसे हमारी सोच होगी वातावरण वैसा ही होगा यदि हमारी सोच नकरात्मक हो तो परिणाम भी नकारात्मक होगें यदि हमारी सोच पॉजीटिव है तो उसके परिणाम भी सकारात्मक होगें। इस अवसर पर क्षेत्रीय वनाधिकारी शोभाराम ओझा, वन विभाग के कर्मचारीगण जनपद न्यायालय हाथरस के कर्मचारीगण एवं सुरक्षाकर्मी उपस्थित रहें।IMG-20220706-WA0031.jpg