अमृत योजना के अंतर्गत बनाये गये अमृत सरोवर, खेल मैदान का डीएम ने किया लोकार्पण।

in #hathras2 years ago

हाथरस-शासन के ड्रीम प्रोजेक्ट अमृत योजना के अंतर्गत विकास खण्ड सादाबाद के ग्राम पंचायत सुसायन में 0.776 में हैक्टेयर बनाये गये अमृत सरोवर, खेल मैदान का लोकार्पण किया।IMG-20220922-WA0034.jpg
जिलाधिकारी ने कहा कि सुनिश्चित करें कि तालाब में किसी भी दशा में गंदा पानी नहीं आना चाहिए तथा इसमें किसी भी प्रकार का कूड़ा करकट आदि न आने पाये। उन्होंने तालाब तथा मैदान के चारों तरफ वृहद मात्रा में वृक्षारोपण कराने एवं सोलर लाईट लगाने के निर्देश दिए। रोजगार सेवक बृजमोहन द्वारा अमृत सरोवर के निर्माण में अहम भूमिका निभाने पर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी तथा रोजगार सेवक को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने हेतु खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से रजवाहे पर क्षतिग्रस्त पुलिया के पुर्ननिर्माण कराने की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सादाबाद को कार्य योजना तैयार करते हुए संबंधित विभाग एवं मनरेगा के माध्यम से कराने के निर्देश दिए।IMG-20220922-WA0033.jpg
खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि अमृत सरोवर/खेल मैदान का क्षेत्रफल लगभग 0.776 हैक्टेयर है। IMG-20220922-WA0037.jpgजिसमें 5960 मानव दिवस सृजित किये गये हैं। जिसकी व्यय राशि रूपये 18.738 लाख है तथा वर्तमान में खेल के मैदान के बगल में चार बीघा जमीन है जिस पर मनरेगा के माध्यम से जिलाधिकारी ने पार्क बनाने के निर्देश दिए। IMG-20220922-WA0036.jpg
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, उप जिलाधिकारी सादाबाद, परियोजना निदेशक, ग्राम सचिव, जे0ई0, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।