डीएम ने अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल में छाया हेतु टीनशेड बनाने एवं वृक्षरोपण करने के दिए निर्देश।

in #hathras2 years ago

हाथरस -विकासखंड मुरसान के ग्राम पंचायत खुटीपुरी में संचालित अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल का जिलाधिकारी रमेश रंजन ने निरीक्षण कर छाया हेतु टीनशेड बनाने एवं भूमि को समतल कर वृहद स्तर पर वृक्षरोपण करने के निर्देश दिए।IMG-20220604-WA0036.jpg
जिलाधिकारी ने अस्थायी गौशाला में आश्रित पशुओं के लिए हरा चारा/भूसा, पीने के पानी एवं गर्मी के दृष्टिगत छाया के उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। टीनशेड कम होने पर जिलाधिकारी ने 02 अतिरिक्त टीनशेड बनाने एवं वृहद मात्रा में वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए। IMG-20220604-WA0034.jpgगौशाला के दूसरी ओर खाली पड़ी सरकारी भूमि की पैमाईश कराने हेतु उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए। खाली पड़ी भूमि पर भूसा एवं हरे चारे के रख-रखाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। गौशाला से प्राप्त होने वाले गोबर की नियमित रूप टेंडर के माध्यम से बिक्री करने के निर्देश दिए। जिससे कि प्राप्त होने वाली धनराशि से गौशाला का विकास कराया जा सके।IMG-20220604-WA0037.jpg
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा मवेशियों के रखने की व्यवस्था, उनकी संख्या, भूसे की उपलब्धता, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा जानकारी करने पर तैनात पशु चिकित्सक ने बताया कि गौवंशो की देखभाल एवं साफ-सफाई हेतु आउटसोर्स के माध्यम से 02 केयर टेकर को तैनात किया गया है। वर्तमान में अस्थाई गौशाला में कुल 146 गौवंश मौजूद है जिसमें से 52 नर एवं 94 मादा पशु है। नर तथा मादा पशुओं को अलग-अलग रखा गया है। 146 के सापेक्ष 136 पशुओं की ईयर टैगिंग एवं 46 पशुओं का बधियाकरण किया गया है। गौवंश के चारा खाने हेतु 02 चरही एवं पीने हेतु पानी की व्यवस्था समरसेबिल द्वारा की जा रही है जिसके लिए 05 नाद बनाई गई है। पशुओं को गर्मी से बचाव हेतु 02 टीनशेड की व्यवस्था की गई है।IMG-20220604-WA0035.jpg
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर विपिन कुमार शिवहरे, जिला विकास अधिकारी अवधेश सिंह यादव, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र, डी0सी0 मनरेगा, खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।