अवैध शराब निर्माण, बिक्री, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध आबकारी विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान।

in #hathras2 years ago

IMG-20220611-WA0088.jpgहाथरस-शासन व आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में अवैध शराब निर्माण, बिक्री, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी के पर्यवेक्षण में दिनांक 11.06.2022 को आबकारी विभाग की टीम द्वारा जनपद हाथरस में कोटा कपूरा, नगला सिंघी में दबिश/चेकिंग की गई तथा ग्रामीणों के साथ चौपाल लगा कर अवैध अड्डों से शराब का सेवन न करने के संबंध में जागरूक किया गया। IMG-20220611-WA0086.jpgतथा कहीं भी अवैध मदिरा की बिक्री की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस व आबकारी विभाग को सूचित करें। मथुरा हाथरस सीमा पर कंचना फाटक पर वाहनों की चेकिंग की गई। कहीं से कोई अवैध मदिरा की बरामदगी नहीं हुई। IMG-20220611-WA0092.jpgबियर दुकान कोटा व मुरसान, विदेशी मदिरा व देशी मदिरा दुकान कोटा तथा मुरसान का औचक निरीक्षण किया। IMG-20220611-WA0090.jpgमदिरा स्टॉक मानक अनुसार पाया। क्यू आर कोड स्कैन करने पर सही पाए। दुकान संचालकों को नियमानुसार दुकान संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया।