डीएम ने मनरेगा के तालाब जीर्णाेद्धार का कार्य निरीक्षण कर आवश्यक को दिए दिशा निर्देश।

in #hathras2 years ago

हाथरस-विकासखंड सहपऊ के ग्राम पंचायत नगला बिहारी में मनरेगा के माध्यम से तालाब जीर्णाेद्धार कार्य का जिलाधिकारी रमेश रंजन ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।IMG-20220607-WA0031.jpg
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बनाए जा रहे तालाब के बराबर में एक और छोटा तालाब है जिलाधिकारी ने दोनों तालाब को अलग-अलग न करते हुए एक में बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने वर्षा का जल तालाब तक आने हेतु बेहतर आउटलेट/इन लेट तैयार करने के निर्देश दिए। तालाब के चारों चौड़ा बंधा बनाते हुए वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव के अंदर एक तालाब है जोकि ओवर फ्लो हो जाता है जिसके कारण जल भराव की समस्या खड़ी हो जाती है। जिस पर जिलाधिकारी ने पंचायत सचिव को जे0ई0 से समन्वय स्थापित करते हुए तालाब के पानी निकासी हेतु उचित प्रबंध करने एवं तालाब की सिल्ट सफाई कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए की यदि तालाब पर किसी के द्वारा अतिक्रमण किया गया हो तो उसे नहीं तत्काल हटवाना सुनिश्चित करें।IMG-20220607-WA0030.jpg
जिला विकास अधिकारी अवधेश सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि तालाब खुदाई का कार्य 05.04.2022 से प्रारम्भ हुआ था, जिसका क्षेत्रफल 0.14 हेक्टेयर है। जिसका निर्माण कार्य रूपये 5.54 लाख से कराया जायेगा। जिसके लिए लगभग 907 मानव दिवस सृजित कर रूपये 1.93 लाख व्यय किया गया है। जिसमें एक मजदूर की दैनिक मजदूरी 213 रूपये देय है। जिसमें रैम्प सीड़ी युक्त, आउट लेट/इन लेट व तालाब के चारो ओर तार के माध्यम से फैंसिंग का कार्य कराया जायेगा।IMG-20220607-WA0032.jpg
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, उप जिलाधिकारी सादाबाद शिव सिंह, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र, तहसीलदार सादाबाद, खण्ड विकास अधिकारी सहपऊ, ए0डी0ओ0 पंचायत, लेखपाल, सचिव, ग्राम प्रधान तथा ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।