सामाजिक संस्था गोपाल वेलफेयर सोसायटी द्वारा मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस।

in #hathras2 years ago

हाथरस- रविवार को गोपाल वेलफेयर सोसायटी द्वारा पर्यावरण दिवस मनाया गया। IMG-20220605-WA0060.jpgइस अवसर पर सोसायटी के संस्थापक/अध्यक्ष पण्डित गोपाल शर्मा समाज सेवी, व गांव पेकवाड़ा के प्रधान प्रतिनिधि राजीव अग्निहोत्री द्वारा वृक्षारोपण किया गया। गांव पेकवाड़ा में जगह-जगह पौधे लगाए गए। IMG-20220605-WA0058.jpgगोपाल वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक पंडित गोपाल शर्मा ने कहा कि सभी को वृक्ष लगाने चाहिए क्योंकि इससे हमें अक्सीजन मिलता है और छाया व्रक्षों से वारिस भी अच्छी होती है। प्रदूषण को कम करते है और अच्छी व स्वक्ष हवा मिलती है।गांव के लोंगों द्वारा गोपाल वेलफर सोसायटी की काफी प्रसन्नसा की गई और कहा कि यह संस्था जिले में कई सालों से सामाजिक कार्य कर रही हैं लोगों की काफी मदद भी करती है।