आगामी त्यौहारों को लेकर डीएम व एसपी ने तहसील परिसर में की पीस कमेटी की मीटिंग।

in #hathras2 years ago

हाथरस-जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडे की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों शारदीय नवरात्रि, दशहरा, ईद-ए-मिलाद/बारावफात, दीपावली के दौरान आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के दृष्टिगत आयोजको, पदाधिकारियों, समाज सेवियों, जनता जनार्दन, अधिकारियों के साथ पीस कमेटी बैठक का आयोजन तहसील सभागार हाथरस में किया गया।IMG-20220926-WA0054.jpg
जिलाधिकारी ने पीस कमेटी में आयोजको, पदाधिकारियों, समाज सेवियों, जनता जनार्दन से परिचय प्राप्त करते हुए उनके समस्याओं व सुझावों से अवगत हुए तथा उपस्थित सभी लोगों को आगामी त्योहारों की शुभकामनाऐं देते हुए शांति व्यवस्था को कायम रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के कोई भी कार्यक्रम व जुलूस का आयोजन नहीं किया जायेगा। वर्तमान में धारा 144 लागू है, नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने समस्त कार्यक्रमों के आयोजकों व संयोजकों को अपने स्तर से कार्यक्रम स्थल पर वांलटियर तैनात करने तथा उनकी सूची मोबाईल नं0 सहित शासन व पुलिस विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने दुर्गापूजा आयोजको को मा0 सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों से अवगत करते हुए बताया कि कोई भी मूर्ति विसर्जन नदी में न होकर चिन्ह्ति तालाब या नहर में ही सुनिश्चित करें। विसर्जन के समय विद्युत तारो से घटना के सुरक्षा के दृष्टिगत बिजली विभाग व अधिशासी अधिकारी कार्यालय के एक-एक कर्मचारी प्रत्येक थानों से सम्बन्धित रहकर सकुशल शान्तिपूर्ण सम्पन्न करायेंगे। उन्होंने धार्मिक स्थलों व मूर्ति स्थापना स्थलों में साफ-सफाई के विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत विभाग, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय, थानाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि रामलीला आयोजको, दुर्गापूजा पण्डाल व्यवस्थापकों, पदाधिकारियों से संमन्वय स्थापित कर आयोजन स्थल व रूट पर पैदल भ्रमण करते हुए सभी आवश्यक बिन्दुओं को नोट कर उसका तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि परम्परागत जो आयोजन जिस रूप में अनवरत चले आ रहे है उसी रूप में होगें। किसी भी नई परम्परा की शुरूआत नही होगी।IMG-20220926-WA0038.jpg
पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय ने बताया कि जनपद के सभी रामलीला कमेटियों व दुर्गापूजा पण्डाल आयोजको को आयोजन हेतु अनुमति पत्र लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस व प्रशासनिक स्तर पर की गयी तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में सख्त निर्देश दिए। कोई भी पूजा पण्डाल या धार्मिक आयोजन सर्वाजनिक मार्ग बाधित करके न हो, सर्वाजनिक मार्ग बाधित होने की दिशा में पण्डाल को थोडा इधर-उधर शिफ्ट कर लिया जाए, जिससे आने वाले दर्शनार्थियों को अवागमन के दृष्टिगत कोई अवरोध न पैदा हो। आयोजन स्थलों पर दर्शनार्थियों के आने-जाने का अलग-अलग बैरिकेटिंग हो, हो सके तो महिलाओं के आने जाने के लिए एक अलग क्लोजर की व्यवस्था हो। आयोजक व वॉलेटियर्स आई कार्ड अवश्य पहने, हो सके तो एक अलग डेªस कोड पहने जिससे दर्शनार्थियों को कोई समस्या होने पर वालेटियर्स को तत्काल बता सके। पुलिस अधीक्षक ने उप जिलाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक को निर्देशित किया कि विगत वर्षाे में आयोजन स्थल मार्गाे, मूर्ति रखने, रामलीला मंचन करने के सन्दर्भ में कोई विवाद हुआ हो तो उसको रोड भ्रमण करते हुए प्रबुद्धजनों के साथ आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने जनपद वासियों को भरोसा दिलाया कि पुलिस प्रशासन आपके सहयोग के लिए तत्पर है। उन्होंने जनपद के सभी डीजे संचालकों को निर्देशित किया कि निर्धारित ध्वनि सीमा तक ही डीजे साउण्ड का प्रयोग करें। नियमों का उल्लघंन करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।IMG-20220926-WA0037.jpg
अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 डा0 बसंत अग्रवाल ने रामलीला मंचन, दूर्गापूजन पण्डाल, विजयादशमी के त्यौहार को सकुशल व शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत सभी बिन्दुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि त्यौहारों में असमाजिक व अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जनपद के सभी संवेदनशील स्थलों एवं मिश्रित बस्तियों में लगातार मॉनिटरिंग करते हुए अनवरत संवाद करने के निर्देश दिए। किसी भी सम्भावित स्थितियों की संज्ञानता में तत्काल उच्चधिकारियों को अवगत कराते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।IMG-20220926-WA0038.jpg
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर,पुलिस उपाधीक्षक, अधिशासी अधिकारी व सभी धर्मों के गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित रहें।