शांति एवं कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा धर्मगुरूओं के साथ की गई बैठक।

in #hathras2 years ago

हाथरस-जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरूओं के साथ पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया एवं गांव-गांव जाकर मुलाकात कर एवं संवेदन क्षेत्रों में पैदल गस्त कर जनपद में शान्ति/कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने की अपील की गई। IMG-20220615-WA0043.jpgमीटिंग के दौरान सम्बन्धित उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा मीटिंग में उपस्थित सभी गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरूओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं को विस्तार से सुनकर सभी से फीडबैक लिया गया।IMG-20220615-WA0042.jpg इस दौरान अधिकारीगण द्वारा मीटिंग में उपस्थित लोगों से वार्ता कर शांति, सद्भाव एवं आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की गई तथा मीटिंग में उपस्थित धर्मगुरूओं को बताया गया कि समाज को जोडने वाले व्याख्यान दिये जाए।IMG-20220615-WA0041.jpg साथ ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लोगों को बताया गया कि क्षेत्र में होने वाली छोटी से छोटी घटनाओं की सूचना समय से पुलिस को दे जिससे कोई बड़ा विवाद उत्पन्न न हो सके तथा बताया गया कि सोशल मीडिया पर अवांछनीय और उत्तेजक पोस्टों पर बिना पुष्टि के कतई विश्वास न करें, किसी भी धर्म सम्प्रदाय के सम्बन्ध में कोई अवांछित पोस्ट न करें और इनके बहकावे में आकर कोई ऐसा कृत्य न करे, जिससे जनपद में अमन चैन एवं सांप्रदायिक सौहार्द प्रभावित हो । पुलिस द्वारा अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों पर लगातार सोशल मीडिया टीम द्वारा निगरानी की जा रही है इसलिए सोशल मीडिया का प्रयोग बहुत सोच समझकर करे तथा इस संबंध में अन्य लोगो को भी जागरूक करने हेतु बताया गया तथा यह भी अवगत कराया कि माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजकतत्वों को भी नहीं बख्शा जाएगा । IMG-20220615-WA0044.jpgसमस्त अधिकारियों द्वारा सभी गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरुओ से आपसी भाईचारे के साथ रहने, जनपद में शांति/सद्भाव बनाए रखने तथा प्रशासन का सहयोग करने हेतु आश्वासन दिया गया ।

Sort:  

सर जी हमने आपकी खबरों को लाइक किया है
आप भी हमारी खबरों को लाइक करियेगा

Ok भाई