वामा सारथी समर कैम्प के 5 वें दिन कार्यक्रम एवं कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन ।

in #hathras2 years ago

हाथरस-रिजर्व पुलिस लाइनमें वामा सारथी पुलिस फैमिली वैलफेयर एसोसिएशन, हाथरस के तत्वाधान में पुलिस परिवार के बच्चों हेतु 07 दिवसीय समर कैम्प का आयोजन दिनांक 03.06.2022 से 09.06.2022 तक किया जा रहा है। जिसके क्रम में दिनांक 07.06.2022 को समर कैम्प के 5वें (पंचम) दिन बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया । IMG-20220607-WA0037.jpgसेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षक श्री एल.एस.ठकराल, बी0एल0एस0 इंटर कॉलेज हाथरस, लाल बहादुर, एस0आर0जी0 पब्लिक स्कूल हाथरस एवं श्री भानू ग्रोवर द्वारा उपस्थित बच्चों सेल्फ डिफेंस की बारीकियों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई तथा विपरीत परिस्थितियों में अपने कौशल के माध्यम से आत्मरक्षा(सेल्फ डिफेंस) के गुण सिखाये गए ।
IMG-20220607-WA0037.jpg
इसी क्रम में बच्चों में कला के प्रति रूझान पैदा करने हेतु कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस दौरान अध्यक्षा वामा सारथी, हाथरस श्रीमती विभा वैद्य द्वारा बच्चों को कार्ड मेकिंग के बारे में जानकारी दी गई तथा कार्ड मेकिंग करना सिखाया गया । उक्त प्रतियोगिता में बच्चो द्वारा बढ-चढकर प्रतिभाग किया गया । समस्त प्रतियोगियों द्वारा एक से बढकर एक नवीन कलात्मकता का परिचय देकर भिन्न-भिन्न प्रकार के सुंदर व मनमोहक कार्ड बनाकर प्रदर्शित किये गये । इस दौरान बच्चों द्वारा अपनी कल्पना को कागज पर उतारा तथा कई बच्चों ने कार्ड के माध्यम से अनेकों महत्वपूर्ण संदेशों को उजागर किया ।
IMG-20220607-WA0038.jpg
प्रतियोगिता के दौरान अध्यक्षा वामा सारथी महोदय द्वारा बच्चों की हौसलाफजाई व उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चे अपनी सोच के अनुरूप चित्र को कागज पर उकेरते है, जिससे बच्चों का मानसिक विकास होता है । उन्होने कहा कि बच्चों को पढाई के साथ-साथ इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए ।IMG-20220607-WA0036.jpg इस दौरान उपाध्यक्षा वामा सारथी, हाथरस श्रीमती कात्यायनी यादव, प्रतिसार निरीक्षक बिहारी सिंह यादव, उ0नि0ए0पी0 राजकुमार यादव व राजपाल सिंह आदि अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें ।