सासनी:श्रीमदभागवत कथा का हुआ शुभारम्भ, निकली कलश शोभायात्रा

in #hathras2 years ago

सासनी:श्रीमदभागवत कथा का हुआ शुभारम्भ, निकली कलश शोभायात्रा

हाथरस की तहसील सासनी क्षेत्र के गांव रुदायन के विशाल पांडाल में श्रीमदभागवत कथा के शुभारम्भ से पूर्व कथा स्थल से गांव की गलियों तथा श्रीराम चौक मंदिर सें होती हुई भव्य कलश शोभायात्रा भ्रमण करते हुए कथा स्थल पर पहुचकर श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। कलश शोभायात्रा से पूर्व आचार्य खगेन्द्र शास्त्री एंव अन्य आचार्या द्वारा हवन यज्ञ कर आहूतियां दी गई। तत्पश्चात कथा व्यास मलूक पीठाधीश्वर द्वारा स्वामी राजेन्द्र दास देवाचार्य महाराज ने धुंधकारी और गोकर्ण की कथा का रोचक वर्णन किया। वही ग्रामीणो ने प्रेम पूर्वक श्रवण किया।
IMG-20220610-WA0119.jpg
शुक्रवार को सेकडो किशोरी एंव महिलाए द्वारा कलश शोभायात्रा कथा प्रागण से प्रारम्भ होते हुए जसराना मार्ग, बिलखौरा मार्ग, श्रीराम चौक मंदिर, सासनी मार्ग से होते हुए पुनः रुदायन मार्ग पर बने विशाल पांडाल श्रीमद्भागवत कथा स्थल पर पहुंची। श्रीराम चौक में बने श्रीराधा कृष्ण के मंदिर में आचार्या द्वारा वेद मंत्रो द्वारा प्रतिष्ठित किया। श्रीमदभागवतं कथा में व्यास मलूक पीठाधीश्वर द्वारा स्वामी राजेन्द्र दास देवाचार्य महाराज ने धुंधकारी और गोकर्ण की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि गोकर्ण एक पवित्र और ईश्वर में आस्था रखने वाला था तथा धुंधकारी आतंकी स्वभाव का था। वह सभी को परेशान करता रहता था। जब धुंधकारी की मौत हुई तो उसे प्रेतयोनि में जाना पड़ा तब गोकर्ण ने श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया, जिसे धुंधकारी ने एक बांस में बैठकर सुना और वह मोक्ष को प्राप्त हुआ। आचार्य ने कथा का भावार्थ बताते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा ही एक ऐसा मार्ग है जिसके श्रवण मात्र से मनुष्य मोक्ष को प्राप्त कर सकता है। कथा के दौरान राजा परीक्षित बने अमरीश उपाध्याय तथा केशवदास महाराज, प्रहलाद दास महाराज, करुणानिधान भवन अयोध्या के महन्त रामजी दास महाराज, अग्रपीठाधीश्वर डॉ. राघवाचार्य वेदांती महाराज रेवासा धाम, हनुमद्धाम शुक्र तीर्थ के केशवानंद सरस्वती महाराज, महन्त किशोर दास देवजू महाराज गौरीलाल कुंज वृंदावन, महन्त राम अवतार दास महाराज खाक चौक वृंदावन, महन्त रामप्रवेश दास महाराज बाराह घाट वृंदावन, रसिक शिरोमणि रसिक माधव दास महाराज वृंदावन, सदर विद्यायक अजुंला माहौर, हाथरस पालिकाध्यक्ष आशिष शर्मा, दिनेश उपाध्याय, हरिशंकर शर्मा, सासनी चेयरमेन लालता प्रसाद माहौर, अभय अग्रवाल, निर्देश चन्द्र वार्ष्णेय, सुरेश चन्द्र उपाध्याय, मदन मोहन अग्रवाल सहित तमाम प्रख्यात सन्तो ने भाग लिया।

Sort:  

Good

Nice

Super

👌👌

Gret

Good job