यूपी राज्य बाल अधिकार संरक्षण अध्यक्ष ने कहा बच्चों के चेहरों पर मुस्कुराहट होनी चाहिए।

in #hathras2 years ago

हाथरस-बच्चों की सुरक्षा एवं शिक्षा हम सबका दायित्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग देवेंद्र शर्मा की अध्यक्षता तथा सदर विधायिका श्रीमती अंजुला माहौर, जिलाध्यक्ष गौरव आर्या की गरिमामयी उपस्थिति में तहसील सदर सभागार कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष ने विभागों द्वारा बच्चों के हित में संचालित योजनाओं की प्रगति बढ़ाने तथा बाल श्रम एवं भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में समस्त विद्यालयों में प्रहरी क्लब के माध्यम से विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाए। जिससे कि अधिक से अधिक जरूरतमंद बच्चो को लाभ मिल सके।
विधायिका सदर श्रीमती अंजुला माहौर ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए अपना सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया तथा कहा कि हर कदम पर महिलाओ एवं बालक-बालिकाओं को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित कराने हेतु प्रेरित किया।
आयोजित बैठक के दौरान समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग करते हुए बच्चों के लिए संचालित योजनाओं एवं उनकी प्रगति के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। जिसके क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मंजीत सिंह ने एनआरसी में भर्ती बच्चों के विषय मे बताया कि 15 बेड के सापेक्ष 15 बच्चे एडमिट है। क्षेत्राधिकारी सदर सुरेंद्र सिंह ने पुलिस विभाग द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं के विषय मे जानकारी दी तथा अपराधों के प्रति आवाज उठाने हेतु प्रेरित किया गया तथा 1098, 112 की जानकारी प्रदान की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेंद्र उपाध्याय ने आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यप्रणाली एवं कुपोषित बच्चों को प्रदान किए जाने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी। जिला प्रोवेशन अधिकारी सुश्री सीमा मौर्या ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं बाल सेवा योजना के विषय मे जानकारी दी। श्रम प्रवर्तन अधिकारी मोहम्मद आजम ने श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में जानकारी दी। खंड शिक्षा अधिकारी भवन प्रकाश ने बेसिक शिक्षा विभाग में अटल आवासीय योजना एवं कस्तूरबा विद्यालयों के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की। प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक योगेश कुमार प्रोजेक्ट अलंकार के विषय में विस्तार से बताया। ड्रग इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने समस्त मेडिकल दुकानों पर कैमरा की स्थिति के विषय में जानकारी प्रदान की तथा समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती सरिता सिंह ने छात्रवृत्ति, पेंशन आदि के विषय में जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर उपजिलाधिकरी सदर राजकुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक ए0 एल0 मिश्र, बालकल्याण समिति से श्रीमती बबीता अग्रवाल, मनोज शर्मा, विनोद चौधरी, भानु प्रताप एवं अनुपमा शर्मा, महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती मोनिका गौतम, वन स्टॉप सेंटर के मैनेजर मनीषा भारद्वाज, जिला समन्वयक ज्योति तौमर एवं केस वर्कर नीलम उपस्थित रहे।IMG-20221125-WA0001.jpg