दाऊजी महाराज मेले में कल पंजाबी दरबार में पंजाबी व हरियाणवी और फिल्मी सितारे मचाएंगे धूम।

in #hathras2 years ago

हाथरस-ब्रज क्षेत्र के प्रसिद्ध 111 वें लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज में 18 सितंबर रविवार को होने वाला पंजाबी दरबार कार्यक्रम में पहले से अधिक मनोरंजन से भरपूर होने जा रहा है। मेले में इस बार एक ही मंच पर जनता पंजाब, हरियाणा और मुंबई के कलाकारों के गीत संगीत का आनंद ले सकेगी। पंजाबी दरबार कार्यक्रम के संयोजक सोनवीर चौधरी एवं सह संयोजक दीपेंद्र सिंह ने आरसीएम डिग्री कॉलेज में पंजाबी दरबार कार्यक्रम को लेकर एक प्रेस वार्ता आयोजित की जिसमें संयोजक सोनवीर चौधरी ने बताया कि मेला के इतिहास में इस बार जनता के लिए कुछ अलग लाने का प्रयास किया गया है, कार्यक्रम को देखकर दर्शक खुद की तारीफ करेंगे। संयोजक ने बताया रविवार को होने वाले पंजाबी दरबार कार्यक्रम में पंजाबी सिंगर मान सिंह और गौरा सिंह, बॉलीवुड अभिनेत्री मरियम जकारिया, पंजाबी सिंगर हैरी हमराज, हरियाणा के टॉप सिंगर अजय हुड्डा, हरियाणवी सिंगर जीडी कौर जिन्होंने मेरा बलम थानेदार चलावे जिप्सी गाना गाकर अपनी पूरी हिंदुस्तान में पहचान बना ली है, अभिनेत्री और गायिका कंचन नागर विश्व विख्यात कपल डांसर सूरज और जिया, गायक राज मवार सहित 1 दर्जन से अधिक कलाकार 18 सितंबर रविवार को रात 8:00 बजे से मेला पंडाल के काका हाथरसी मंच पर प्रस्तुति देंगे। हाथरस की जनता पहली बार इतने कलाकारों को एक साथ मंच पर देखेगी। संयोजक ने जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में आएं और शांति पूर्वक कार्यक्रम को देखें। पुलिस और प्रशासन का भी सहयोग करें, प्रेस वार्ता में कार्यक्रम संरक्षक डॉ उमाशंकर शर्मा, रविंद्र सिंह, आशीष सिंघल, रवि गहलोत, राजेंद्र तिवारी, मोहनलाल तिवारी, जितेंद्र उर्फ जीतू, नरेंद्र सिंह, रवि पचौरी आदि लोग मौजूद रहे।IMG-20220917-WA0019.jpg