स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल पांडे एवं पदम भूषण गीतकार गोपाल दास नीरज की पुण्यतिथि मनाई

in #hathras2 years ago

IMG-20220719-WA0276.jpg
हाथरस में ब्रज कला केंद्र के तत्वाधान में 19 जुलाई मंगलवार को कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल पांडे एवं पदम भूषण गीतकार गोपाल दास नीरज की पुण्यतिथि का कार्यक्रम वरिष्ठ साहित्यकार श्याम बाबू चिंतन की अध्यक्षता में एवं साहित्यकार गोपाल चतुर्वेदी के संचालन में मनाई गई सर्वप्रथम दीपक रफी ने मां शारदे की वंदना कर मां शारदे को नमन किया और उसके उपरांत दोनों महान विभूतियों को नमन किया राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अनिल वोहरे ने काव्य पाठ कर नमन करते हुए नीरज जी की कविता सुनाते हुए कहा जितना कम सामान रहेगा सफर उतना आसान रहेगा के साथ पांडे जी को नमन करते हुए मंगल पांडे ने चार चांद आजादी की लड़ाई में जढ़ा दिए अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए ब्रज कला केंद्र के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके पद चिन्हों पर चलकर देश को मजबूत करें और भारत को अखंड बनावे साथ ही उन्होंने कहा कि उनका सौभाग्य है कि गोपालदास नीरज मेला श्री दाऊजी महाराज में आयोजित अखिल भारतीय गंगा जमुनी मुशायरे जो संयोजन में हुआ था उसमें अंतिम कार्यक्रम अंतिम सफर यात्रा हाथरस की नीरज जी की थी कार्यक्रम में अपना घर आश्रम के संस्थापक मदनलाल वार्ष्णेय प्रमुख समाज सेवी पंडित ऋषि कुमार कौशिक पूर्व प्रधानाचार्य गिर्राज सिंह गहलोत सचिव हरि शंकर वर्मा बालकवी अथर्व कौशिक कपिल नरूला संतोष उपाध्याय कालीचरण बघेल संजय कप्तान आदि मौजूद थे