आजादी की गौरव यात्रा का शुभारंभ जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व हुआ

in #hathras2 years ago

IMG-20220809-WA0364.jpg
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर नो अगस्त क्रांति दिवस के दिन आज आजादी की गौरव यात्रा का शुभारंभ जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में हाथरस जनपद शहीद भगत सिंह पार्क पर शहीदों को तिरंगा पट्टीका उड़ा कर किया यात्रा रवि कुंज बंबा किनारा होती हुई गांव नहरोई पहुंची ग्रामीण जनों ने यात्रा का स्वागत किया सेवादल युवा के जिला की आकाश पौरूष के आवाश पर उपस्थित ग्रामीण किसानों के साथ संवाद कार्यक्रम हुआ जहां हाथरस विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे कुलदीप कुमार सिंह एवं वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेंद्र शर्मा कबाड़ी बाबा उपस्थित ग्रामीण किसानों को कांग्रेस की किसान की योजनाएं एवं भाजपा द्वारा किसानों को जिस प्रकार कुचलने का काम किया जा रहा है उन्हें कमजोर करने का काम किया जा रहा है इस बारे में विस्तार से बताया उसके उपरांत यात्रा गांव कुंवरपुर पर पहुंची जहां ग्रामीण जनों के साथ संवाद के उपरांत ब्लॉक अध्यक्ष काजल चौधरी की अध्यक्षता में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन हुआ जहां जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि आज के दिन अंग्रेजों भारत छोड़ो का आगाज हुआ था और कांग्रेस ने संकल्प लिया है क्या आज ही के दिन से भाजपा के सत्ता के उल्टे दिन शुरू हो गए हैं क्योंकि भाजपा ने देश को तोड़ने का काम किया है भाजपा ने देश के अमन-चैन भाईचारे को खत्म कर सत्ता सुख भोगने का काम किया है वही बीना गुप्ता एडवोकेट एवं पंडित ऋषि कुमार कौशिक ने कहा भाजपा अंग्रेजों के तरीके से शासन कर रही है तोड़ो और राज करो और जनता समझ रही है उस के उपरांत यात्रा गांव पद्दू और लहरा होती हुई वापस शहीद भगत सिंह पार्क पर समापन हुआ यात्रा में चौधरी उदल सिंह रोशन लाल वर्मा हरि शंकर वर्मा रोहित सिंह गिर्राज सिंह गहलोत चौधरी राजन सिंह रामकिशन पाठक सुंदर प्रधान भूरे खां जगदीश पाठक सत्यपाल प्रधान मुंशी खां भगत जी प्रेमपाल अंकित आदि मौजूद थे।
जनपद हाथरस से हरीबाबू सिंह की रिपोर्ट..