गोपाल वेलफेयर सोसायटी द्वारा तिरंगा, राखी, मेंहदी प्रतियोगिता कराई गई

in #hathras2 years ago

हाथरस।IMG-20220811-WA0433.jpgगोपाल वेलफेयर सोसायटी (रजि.) हाथरस द्वारा सरस्वती बाल विद्या मंदिर इन्टर कॉलेज हाथरस में आज दिनांक 11/8/2022 दिन गुरुवार को तिरंगा झण्डा,राखी, मेंहदी प्रतियोगिता कराई गई, जिसमे काफी बच्चों ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया सोसायटी के संस्थापक/अध्यक्ष पण्डित गोपाल शर्मा समाज सेवी जी ने कहा कि सोसायटी समय समय पर प्रतियोगिताये करती रहती हैं इन प्रतियोगिताओं से बच्चों को आगे बड़ने का मौका मिलता है, और बच्चों ने काफ़ी अच्छी राखी, तिंरगा झण्डा, मेंहदी लगाई, इन प्रतियोगिया में राखी में प्रथम, कुमकुम सक्सेना, में , द्वितीय तनुजा, तृतीय सौम्य सेंगर, तिरंगा झण्डा में प्रथम, वरुण उपाध्याय, मेहंदी मे, नेहा उपाध्याय, स्कूल के अध्यापक, अध्यापिकायो ने सोसायटी का धन्यवाद दिया और काफ़ी प्रशंसा की और सोसायटी के सामाजिक कार्यों की जानकारी ली इस मौके गोपाल वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक/ अध्यक्ष पण्डित गोपाल शर्मा समाज सेवी, स्कूल डारेक्टर तरुण विजय सेंगर, मैनेजर सत्य पाल सिंह, प्रधानाचार्य श्री मनोहर सिंह, अमन गौड़, अमिता, पूनम, ज्योति, अनुपम , शारदा आदि लोग मौजूद थे।