कैश कलैक्शन एजेंट से हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुये घटना में शामिल 03 शातिर लुटेरो को

in #hathras2 years ago

थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा 48 घंटे के अंदर थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्रान्तर्गत कैश कलैक्शन एजेंट से हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुये घटना में शामिल 03 शातिर लुटेरो को किया गिरफ्तार, कब्जे/निशादेही पर लूटे हुए 32000/- रुपये नगद, एक टैबलेट सैमसंग व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल, अवैध असलाह-कारतूस, दो मोबाइल फोन, एक बैग(अधजला) बरामदScreenshot_2022-09-05-15-15-16-53.jpg

अवगत कराना है कि दिनांक 02/09/2022 को थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नयाबांस के पास मनीष चौधरी पुत्र वीरेन्द्र सिंह मूल निवासी गाँव पोहप सिंह का पुरा थाना बसेडी जिला धोलपुर राजस्थान, वर्तमान निवासी नवीपुर थाना कोतवाली हाथरस जनपद हाथरस जो कि हाथरस में आर्शीवाद माइक्रो फाइनेन्स मे कैश कलेक्शन एजेन्ट के रुप मे कार्य करते है के साथ मोटरसाईकिल पर सवार बदमाशों द्वारा लूट की घटना कारित की गई थी, जिसके सम्बन्ध में वादी की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाथरस जंक्शन पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था
Screenshot_2022-09-05-15-14-15-94.jpg
पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा उक्त घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के नेतृत्व में टीमों का गठन कर घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में टीमो के कठिन परिश्रम व अथक प्रयासोपरान्त तथा सर्विलांस सैल की टैक्निकल ऐड, धरातलीय साक्ष्य आदि लाभप्रद मुखबिरान की सूचनाओं के अभिसंकलन की मदद से थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा 48 घंटे के अंदर कैश कलैक्शन एजेंट से हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 03 शातिर लुटेरों को दिनांक 04/09/2022 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे/निशादेही पर लूटे हुए 32000/- रुपये, एक टैबलेट सैमसंग, घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल टीवीएस अपाचे (रंग काला/सफेद) नं0 UP 86AA4452, 02 तमंचा 315 बोर, 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 अदद मोबाइल, एक बैग (अधजला) बरामद हुए है