एसपी ने शांति व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत अपराध गोष्ठी कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की।

in #hathras2 years ago (edited)

IMG-20220619-WA0001.jpgहाथरस-पुलिस अधीक्षक विकास कुमार बैद्य द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी/अग्निपथ योजना के तहत विरोध प्रर्दशन के दृष्टिगत जनपद में शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर मनोज शर्मा, क्षेत्राधिकारी सिकन्दराराऊ सुरेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी सादाबाद श्री ब्रह्म सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन सुश्री रुचि गुप्ता, क्षेत्राधिकारी(UT) डा0 आनंद कुमार, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी एलआईयू एवं जनपद के समस्त थाना प्रभारी व शाखा प्रभारी आदि मौजूद रहे । इस दौरान सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों को प्रदेश की कानून व्यवस्था के सुदृढीकरण, सुशासन एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के सम्बन्ध में शासन स्तर से जारी दिशा-निर्देशों का कडाई से पालन सुनिश्चित करने व कराने हेतु निर्देशित किया गया । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आईजीआरएस सन्दर्भों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा थाने पर आने वाले शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा सी- प्लान एप से ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोडने तथा यूपी-कॉप एप का व्यापक प्रचार-प्रसार कर जनपद वासियों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी क्रम में जनपद में चलाये जा रहे ऑपरेशन पहचान के अन्तर्गत अपराधियों की सही सूचना संकलित कर शतप्रतिशत अपराधियों का सत्यापन करने एवं उनकी समय से पहचान एप पर फीडिंग करने हेतु निर्देशित किया । साथ ही महिला बीट पुलिसिंग के बारे में समस्त अधिकारियों को बताया कि सभी महिला बीट अधिकारी अपनी-अपनी बीट का भ्रमण करें एवं अपने बीट क्षेत्र में पडने वाले गांव/मोहल्लों में जाकर महिलाओं/बालिकाओं से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याऐं सुनें एवं ग्राम प्रधान/वीडीसी/सेक्रेटरी/आंगनबाडी/आशाबहू/सहायक अध्यापिकाओं/ग्राम चौकीदारो आदि की मदद से ज्यादा से ज्यादा चौपाल/मीटिंग का आयोजन कर क्षेत्र की महिलाओं/बालिकाओं को शासन की विभिन्न महिला कल्याण सम्बन्धी योजनाओं एवं सुरक्षा सम्बन्धी संबंधी चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं (महिला हेल्प लाइन 1090, एंटी रोमियो स्क्वॉड, डायल-112 आदि ) के बारे में जागरूक करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा एंटी रोमियों टीम के कार्यों की समीक्षा की गई । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थानों के मालखानों में लंबित मालों के निस्तारण के सम्बन्ध में चालाये जा रहे 100 दिवसीय अभियान में की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में समीक्षा की गई तथा थानों पर एकत्रित लावारिस वाहनों की नीलामी कराने, जब्त शुदा, मुकदमाती वाहनों आदि के सम्बन्ध में माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्त कर यथाशीघ्र निस्तारण कराने तथा MV एक्ट में सीज शुदा वाहनों के मालिकों से सम्पर्क कर जल्द से जल्द उनका निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया मालों के शीघ्र निस्तारण के सम्बन्ध में सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । इसी क्रम में माफिया, थानों के टॉप-10 अपराधी/जनपद के टॉप -10 अपराधियों के विरूद्ध चालाये जा रहे 100 दिवसीय अभियान में की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई । तथा निर्देशित किया गया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न प्रकार के माफियाओं यथा-खनन, शराब तथा भूमाफियाओं को गैंगेस्टर एक्ट तथा गैंगस्टर एक्ट की परिधि में आने वाले अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाये। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत 14(1) के अन्तर्गत माफियाओं की सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही तथा महिला सम्बन्धी अपराधी/पोक्सो एक्ट सम्बन्धी प्रकरणो में प्रभारी पैरवी कर अभियुक्तो को जल्द से जल्द सजा कराना शासन की प्राथमिकता है, जिसके लिये सभी क्षेत्राधिकारीगणों को निर्देशित किया गया कि अपने अपने सर्किल में ऐसे प्रकरणों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराये । अवैध शस्त्रों की रोकथाम हेतु शासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान “आपरेशन पाताल” में की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई ।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित विवेचनाऐं, विशेषकर एससी एसटी एक्ट, महिला सम्बन्धी अपराध, पोक्सो एक्ट आदि की समीक्षा की गई तथा अधिक से अधिक विवेचनाओं के निस्तारण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षको को अपने–अपने थाना क्षेत्र के लगातार अपराध करने वाले टॉप-10 अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु कडे निर्देश दिये गये, तथा बताया कि अपने अपने क्षेत्र के टॉप-10 अपराधियों पर लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए उनके क्रियाकलापों की निगरानी की जाए । साथ ही पुलिस अधीक्षके द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि थाने पर आने वाले आगन्तुकों/ फरियादियों/ जनप्रतिनिधियों, पत्रकार बंधुओं के साथ विनम्र व्यवहार/ मानवीय व्यवहार करने एवं स्वच्छ वातावरण स्थापित कर उनके बैठने की व्यवस्था, स्वच्छ पेय जल, प्रशाधन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे कि आमजनता बिना किसी भय के अपनी शिकायतों के निस्तारण हेतु थानो पर आ सके । तथा थाने पर आने वाले समस्त आगन्तुकों/फरियादियों की शालीनतापूर्वक समस्याओं को सुनकर तत्काल निष्पक्ष आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक जनपद में चोरी व लूट की घटनाओं के प्रभावी रोकथाम हेतु दिन व रात्रि गश्त व क्षेत्र भ्रमण पर पर्याप्त पुलिस बल लगाने तथा बैंक व लेनदेन वाले स्थानो पर विशेष सतर्कता बरतने, अपने – अपने क्षेत्रों में चेकिंग प्वाइंट निर्धारित कर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग करने तथा बैंक ड्यूटी में जाने वाले कर्मचारियों की ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ करने एवं सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान दृश्यता, गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता रखने हेतु निर्देशित किया गया ।

तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा सेना में भर्ती हेतु अग्निपथ नाम से घोषित नई भर्ती योजना के विरोध प्रर्दशन के दृष्टिगत जनपद में शांति/सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने के दृष्टिगत सभी अधिकारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि बनाये रखने तथा क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों/कोचिंग संचालकों/युवाओं के साथ मीटिंग कर जनपद में शांति/कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस/प्रशासन का सहयोग करने हेतु जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया ।