मध्याह्न भोजन के तहत एनजीओ ने बच्चों के लिए भेजा बदबूदार खाना

in #hathras2 years ago

Screenshot_2022-09-02-14-55-51-27.jpg

हाथरस जिले के थाना मुरसान बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन तैयार करने वाली एनजीओ मनमानी पर उतर आई है। बृहस्पतिवार को मुरसान क्षेत्र के गांव नगला गोपी के संविलियन विद्यालय में एनजीओ ने बुधवार की खिचड़ी भेज दी। जिसमें काफी बदबू आ रही थी। ग्राम प्रधान ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को खाना खाने से रोका और इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से भी की। ग्राम प्रधान चंद्रभान सिंह का कहना है कि काफी समय से गांव नगला गोपी के संविलियन विद्यालय में एनजीओ द्वारा मनमानी तरीके से खाना भेजा जा रहा है। कई बार शिकायत करने के बावजूद बच्चों को सही ढंग से खाना नहीं भेजा।रहा है। बृहस्पतिवार को भोजन में दाल रोटी भेजी जानी थी लेकिन एनजीओ ने बुधवार की रखी हुई खिचड़ी भेज दी गई। जिसमें काफी बदबू आ रही है।

विद्यालय के पास के रहने वाले कुछ बच्चे अपने घरों से खाना लेकर आए हैं और कुछ बच्चों ने दिन भर खाना नहीं खाया। प्रधानाध्यापक सत्यपाल सिंह का कहना है कि अधिकारियों को इस बारे में अवगत करा दिया है। एनजीओ वाले लगातार मनमानी तरीके से गलत गलत खाना भेज रहे हैं। संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के लिए पत्र लिखकर शिकायत कर दी गई है।