मेरठ:गंगा में नहा रहे चार युवक डूबे,एक को बचाया

in #hastinapur2 years ago

हस्तिनापुर: सीमा को जोडने के लिए भीमकुड गंगा नदी पर बने पुल के समीप गंगा नहाने गए चार युवक डूब गए हैं। कडी मसक्त के बाद ग्रामीणों ने एक युवक का सकुशल बचा लिया। जबकि तीन युवक गंगा के गहरे पानी में समा गये। मौके पर पहुंची थाना पुलिस और परिजन गंगा में युवकों की तलाश में जुटे है।

बताते दे की जनपद बिजनौर के चांदपुर बास्टा निवासी 25 वर्षीय वाजिद, 20 वर्षीय फुरकान, 23 वर्षीय फारूक और 22 वर्षीय आशिफ बुधवार दोपहर को बाइक पर सवार होकर गंगा में नहाने के लिए हस्तिनापुर चांदपुर मार्ग पर बने पुल के समीप पहुंचे। नहाते समय चारों दोस्त गंगा के गहरे पानी में चले गये और डुबने लगे। शोर सुनकर पुल के आस पास खेतों में काम कर रहे लोगों ने बमुश्किल 22 वर्षीय आशिफ को बचा लिया जबकि अन्य तीनों दोस्त गंगा के गहरे पानी में समा गये। सूचना मिलते ही परिजनों के साथ चांदपुर और हस्तिनापुर थानेे की पुलिस भी पहुंच और गांव के गोताखोरों की मदद से गंगा में डुबें युवकों को खोजने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन सफलता हासिल नहीं हो सकी है। IMG-20220504-WA0080.jpgगंगा में युवकों के डूबने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।