आइएएस अधिकारी अशोक खेमका के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप

in #haryana2 years ago

Screenshot_2022-04-21-16-11-44-15_92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6__01.jpg

हरियाणा के चर्चित आइएएस अधिकारी अशोक खेमका के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों में पंचकूला के सेक्टर पांच थाने में हरियाणा वेयर हाउस कारपोरेशन के एमडी संजीव वर्मा ने एक शिकायत देकर मामला दर्ज करने की बात कही है। अशोक खेमका पर आरोप है कि वर्ष 2010 में हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के एमडी पद पर रहते हुए प्रथम श्रेणी के दो अधिकारियों की गलत ढंग से पैसे लेकर नियुक्तियां की गईं। यह दोनों अधिकारी मैनेजर रैंक के हैं।हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के एमडी और करनाल के मंडलायुक्त संजीव वर्मा ने अशोक खेमका के खिलाफ सेक्टर 5 थाने में अशोक खेमका के खिलाफ शिकायत देकर बड़ी कार्रवाई की है। अशोक खेमका की छवि भ्रष्टाचार का विरोध करने वाले अधिकारी की है, लेकिन संजीव वर्मा की इस कार्रवाई से उनकी छवि पर सवाल खड़े हो गए हैं।

पंचकूला पुलिस के एसीपी विजय नेहरा ने बताया कि हरियाणा वेयरहाउस कॉरपोरेशन के एमडी के द्वारा एक शिकायत पुलिस को दी गई है उन्होंने बताया कि रैना वेयरहाउस कॉरपोरेशन के एमडी द्वारा दी गई शिकायत पर जांच की जा रही है और जांच पड़ताल के बाद इस मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल ज्यादा जानकारी इस मामले में वह समझा नहीं कर सकते जल्द ही इस मामले में छानबीन कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।