पंचकूला की मंडियों में किसानों को गेहूं की फसल बेचने में नहीं आने देंगे कोई दिक्कत : ओपी सिहाग

in #haryana2 years ago

IMG-20220418-WA0048.jpg आज सेक्टर 20 पंचकूला की अनाज मंडी में जिला पंचकूला जजपा शहरी जिला प्रधान ओ पी सिहाग ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियो दिलबाग सिंह नैन, जजपा प्रदेश महासचिव , हरबंस सिंगला वरिष्ठ उपप्रधान प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ ,सुशील गर्ग पार्षद एवं जिला संयोजक शहरी स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ ,राजेश निषाद पार्षद एवं प्रदेश उपप्रधान बी सी प्रकोष्ठ ,अरविंद जाखड़ पार्षद एवं प्रधान महासचिव शहरी जिला पंचकूला,के सी भारद्वाज जिला संयोजक बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ एवं एमिनेंट पर्सन सी एम विंडो हल्का पंचकूला ,सुरिन्दर चड्ढा उपाध्यक्ष जिला शहरी पंचकूला ,मोहनलाल उपप्रधान शहरी जिला पंचकूला ,कर्मबीर गुप्ता वरिष्ठ जजपा नेता ,वीरेंद्र पाल गर्ग जिला व्यापार कल्याण बोर्ड सदस्य आदि के साथ दौरा किया तथा अनाज मंडी में गेहूं के आवक बारे किये गए विशेष प्रबंधों बारे किसानों , आढ़तियों व अधिकारियो से बातचीत की। ओपी सिहाग ने बताया कि मंडी में मौजूद जो किसान अपनी गेहूं की फ़सल बेचने आये हुए थे ,उन सभी ने प्रशासन व सरकार द्वारा किए गए प्रबंध बारे संतुष्टी जाहिर की ।
जजपा जिला प्रधान ओ पी सिहाग व अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मार्किट कमेटी व अन्य एजेंसियो के अधिकारियो से पूरा फीड बैक लिया तथा उनसे आग्रह किया कि किसानो की फसल खरीद में कोई दिक्कत न आये। मंडियों में बिजली ,पीने के पानी का उचित प्रबंध व स्वच्छ टॉयलेट ब्लॉक्स होने चाहिए । जिलाप्रधान ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने सभी सरकारी एजेंसियो को जो रबी की फसल खरीदने में लगी है सख्त आदेश दे रखें है कि मंडियों में अपनी फसल बेचने आ रहे किसानों को किसी किस्म की दिक्कत नही आनी चाहिए। उनको फसलों की पेमेंट भी तुरंत हो।
इसी कड़ी में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता प्रदेश भर की मंडियो का दौरा कर रहे हैं तथा इस बाबत अपना फीडबैक उपमुख्यमंत्री हरियाणा दुष्यन्त चौटाला को देंगे।