छात्र के सुसाइड केस में पुलिस का बड़ा एक्शन, दो छात्रों को जुवेनाइल बोर्ड के सामने किया पेश

in #haryana2 years ago

Faridabad Student Suicide Case: इस पूरे मामले पर पुलिस के द्वारा पिछले 6 महीने से कार्रवाई करते हुए जहां पहले स्कूल की अध्यापिका को गिरफ्तार किया था, वहीं अब इस पूरे मामले में देर रात 2 छात्रों को जूवेनाइल बोर्ड के सामने पेश किया गया.
फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बहुचर्चित दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र की खुदकुशी मामले में पुलिस ने जहां पहले स्कूल की एक अध्यापिका को हिरासत में लिया था. हालांकि कोर्ट की तरफ से उसे जमानत दे दी गई थी. वहीं अब इस मामले को कई महीने बीत जाने के बाद स्कूल के ही दसवीं कक्षा के 2 छात्रों को जुवेनाइल बोर्ड के सामने पेश किया गया.बता दें कि फरीदाबाद के सेक्टर 81 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के एक छात्र ने अपनी सुसाइटी की 15वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली थी. जिसके बाद परिजनों ने स्कूल के प्रबंधन और कुछ छात्रों के ऊपर इस सुसाइड के आरोप लगाए थे. वहीं जांच में पुलिस को छात्र का एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था. जिसमें साफ-साफ लिखा था कि वह किन कारणों के चलते अपने जीवन लीला समाप्त कर रहा है.इस पूरे मामले पर पुलिस के द्वारा पिछले 6 महीने से कार्रवाई करते हुए जहां पहले स्कूल की अध्यापिका को गिरफ्तार किया था, वहीं अब इस पूरे मामले में देर रात 2 छात्रों को जूवेनाइल बोर्ड के सामने पेश किया गया.
suicide1.jpg