एक पक्ष का दावा-भारत आत्मनिर्भर बनने की राह पर

in #haryana2 years ago

भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय में मंगलवार को संसदीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 16वें युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय की छात्र कल्याण अधिष्ठाता द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सांसद रमेश कौशिक ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में सत्ता पक्ष की भूमिका निभा रही छात्राओं ने कहा सरकार के प्रयास से भारत आत्मनिर्भर होने की राह पर अग्रसर है। उधर विपक्ष की भूमिका निभा रही छात्राओं ने नई शिक्षा नीति पर सवाल उठाए। युवा संसद कार्यक्रम में स्पीकर की भूमिका एलएलएम की छात्रा काजल पुंडीर ने निभाई। पक्ष और विपक्ष की भूमिका निभाते हुए छात्राओं ने एक दूसरे से तीखे सवाल जवाब करे। नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रही रिया ने बेरोजगारी के सवाल पर सरकार को घेरा वहीं सत्तापक्ष से सरकार की तरफ गृह मंत्री की भूमिका निभा रही अक्षु ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में अग्रसर है। खेल नीति पर उठाए गए विपक्ष के सवाल का जवाब देते हुए खेल मंत्री की भूमिका निभा रही तन्नू ने कहा कि आज भारत की खेल नीति पिछली नीतियों से बेहतर है। नई शिक्षा नीति पर उठाए गए विपक्षी के सवाल का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री की भूमिका निभा रही मनीषा ने कहा कि नई शिक्षा नीति स्किल पर काम करेगी, यह ऐसी शिक्षा निति होगी जो स्वरोजगार को बढ़ावा देगी। श्रीलंका को आर्थिक सहायता देने के सवाल का जवाब देते हुए वित्त मंत्री की भूमिका निभा रही दीक्षा भाटला ने कहा कि यह भारत श्रीलंका का सच्चा हितैषी है। प्रधान मंत्री की भूमिका निभा रही छात्रा श्रुति गोयल ने चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जरनल बिपिन रावत की हेलीकाप्टर हादसे में हुई मौत को देश के लिए बड़ी क्षति बताया। विपक्षी सांसद की भूमिका निभा रही उमा ने गेहूं निर्यात पर लगाई गई रोक पर सत्तापक्ष को घेरा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. सुदेश ने की। बेहतर प्रदर्शन पर प्रथम स्थान काजल पुंडीर, दूसरा स्थान शीतल, तीसरा स्थान अंजलि, चौथा स्थान सुमन, पांचवां स्थान तन्नू और छठा स्थान प्रेरणा ने हासिल किया। इस मौके पर प्रो अशोक वर्मा, डा. शालिनी शर्मा, डा. दिव्या मल्हान, कुलसचिव डा. नीलम मलिक, डा. शालिनी शर्मा, प्रो. महेश दाधीच, डा. संध्या रुहिल, डा. प्रमोद मलिक, डा. वरुणा, डा. कोकिला, डा. मूर्ति मलिक, डा. योगेश चंद्र, बलराम कौशिक मौजूद रहे।