मोबाइल स्नेचिंग की घटना में संलिप्त पाँच मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल की बरामद,

in #haryana2 years ago (edited)

मोबाइल स्नेचिंग(झपटमारी) की घटना में संलिप्त दो आरोपीयों से रिमाण्ड अवधि में चोरीशुदा पाँच मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल की बरामद,गिरफ्तार आरोपीयों को न्यायालय में पेशकर लिया दोबारा रिमाण्ड पर, मामले की विवेचना जारी

         जिले के CIA-1 स्टाफ सोनीपत की पुलिस ने मोबाइल फोन की झपटमारी करने की घटना मे संलिप्त दो आरोपीयों को गिरफतार किया था। गिरफतार आरोपी निशांत पुत्र संजय निवासी सरस्वती विहार, लोनी (UP)हाल मुकीनपुर जिला सोनीपत व आशुतोष पुत्र गिरीश निवासी जालोन (UP)हाल नॉएडा के रहने वाले है।

      इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 29 जून 2022 को नितेश पुत्र रणजीत निवासी देव नगर, सोनीपत ने थाना शहर सोनीपत में शिकायत दी थी कि दो नामपता नामालूम व्यक्तियों ने आज सुबह काठ मण्डी सोनीपत में सैर सपाटा करते वक्त बाइक पर आकर मेरा मोबाइल छीनकर भाग गये है। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना शहर सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया था।  

          CIA-1 स्टाफ सोनीपत के इंचार्ज इंस्पेक्टर बिजेंदर सिंह ने बतलाया की रिमाण्ड अवधि के दौरान आरोपीयों निशांत पुत्र संजय निवासी सरस्वती विहार, लोनी (UP)हाल मुकीनपुर जिला सोनीपत व आशुतोष पुत्र गिरीश निवासी जालोन (UP)हाल नॉएडा ने अब तक चोरीशुदा पाँच पाँच मोबाइल फोन बरामद करवाए हैं व घटना में प्रयुक्त पलसर मोटर साइकिल भी बरामद कर ली है। दोनों आरोपियों ने जिला सोनीपत में साल 2022 में दर्ज सात घटनाओं में अपनी संलिप्तता कुबूली है। गिरफतार आरोपीयों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार दिनांक 04 जुलाई 2022 तक रिमाण्ड पर लिया गया है। मामले की विवेचना जारी है।

   ![ACCUSED NISHANT AND ASHUTOSH CIA-1 MOBILE SNATCHING.jpeg](https://images.wortheum.news/DQmPVNsdSNtAG9KtjLrcY2PxUgU7EoPi5zpEyPDxMNzsR7Z/ACCUSED%20NISHANT%20AND%20ASHUTOSH%20CIA-1%20MOBILE%20SNATCHING.jpeg)
Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my post.

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my post.