सिपेट आईपीटी मुरथल में केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण

in #haryana2 years ago

सिपेट आईपीटी मुरथल में केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रणWhatsApp Image 2022-07-01 at 6.04.39 PM.jpeg बोर्ड नई दिल्ली व वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से एमएसएमई इकाईयों के लिए प्लास्टिक्स वेस्ट मैनेजमेंट पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक रितेश प्रसाद गुरूंग द्वारा किया गया।
इस दौरान सभी लोगों ने मिलकर प्लास्टिक्स वेस्ट मैनेजमेंट नियम-2021 एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और इसको उद्योगों में किस प्रकार प्रयोग किया जाए, इसके लिए प्रायोगिक प्रदर्शन भी कराया गया। इस अवसर पर सिपेट मुरथल के प्रधान निदेशक पंकज मिश्र, एमएसएमई भारत सरकार से सुनील कुमार, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति से सुरेन्द्र सिंह, सिपेट के प्रबंधक हरेन्द्र कुमार, सिपेट से ही वरिष्ठï तकनीकी अधिकारी एसएम खवाजा, डीसीआरयूएसटी मुरथल से एके बेरवाल सहित अनेक विशेषज्ञ मौजूद रहे

Sort:  

हमारी खबरों को लाइक करें कमेंट करें और फॉलो करना नहीं भूले

हमारी खबरों को लाइक करें कमेंट करें और फॉलो करना नहीं भूले