बादशाही रोड का 33 केवी पावर हाउस अब 132kv ज्यादा गढी झझारा से जुड़ेगा

in #haryana2 years ago

गन्नौर के 33 केवी पावर से जुड़े बिजली उपभोक्ता के लिए एक बड़ी राहत है ब्रेक डाउन होने की समस्या से जूझते लोगों को निजात मिलने जा रही है उपभोक्ताओं की समस्या को देखते हुए बिजली विभाग ने गढी झज्जारा में बने 132 केवी पावर हाउस के 33 केवी पावर हाउस गन्नौर से जोड़ा जा रहा है जिसको लेकर तेज गति से काम चल रहा है 132 केवी पावर हाउस बेगा से मिलने वाले बिजली का अल्टरनेट तौर पर रखा जाएगा जिसके बाद लोगों को भरपूर बिजली आपूर्ति सप्लाई हो सकेगी इस काम को पूरा करने में करीब ₹1 करोङ रूपये खर्च होंगे आपको बता दें गन्नौर के अंतर्गत बादशाही रोड पर बने 133 केवी पावर हाउस में बेगा 132 पावर हाउस से गढी झज्जारा बिजली सप्लाई की जाती है दोनों पावर हाउस के बीच 9 किलोमीटर की दूरी है बरसात में आंधी के कारण ब्रेकडाउन होने से दिक्कत ज्यादा आती है बिजली विभाग के कर्मचारियों को केबल में फाल्ट ढूंढने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है जिसके चलते कई कई घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद हो जाती है ब्रेकडाउन की समस्या को खत्म करने के लिए बिजली विभाग ने 33 केवी पावर हाउस का हाउस से हटाकर 132 केवी पावर हाउस से जुड़ने जा रही है इसको लेकर आधे से ज्यादा काम पूरा हो चुका है 132kv पावर होने के बाद उपभोक्ताओं को घोषित कटौती से काफी हद तक निजात मिल सकेगी जबकि 132 केवी पावर हाउस बेगा मे समालखा से बिजली सप्लाई दी जाती है फिलहाल बेगा पावर हाउस से 33 केवी पावर हाउस बिजली सप्लाई दी जा रही है यहां तक करीब 9 किलोमीटर की दूरी बनती है जिसके कारण बिजली केबल में फाल्ट आता है तो निगम कर्मचारियों को फास्ट चलाने के लिए पूरी केवल को चेक करना पड़ता है अब 33kv की गढी झझारा में 132 केवी पावर हाउस से जोड़ा जाएगा इन दोनों पावर हाउस के बीच की दूरी करीब 2 किलोमीटर है अगर किसी तरह की कोई दिक्कत आती है तो बिजली कर्मी उसे तुरंत प्रभाव से सप्लाई दे सकेंगेScreenshot_20220627-121008_Gallery.jpg

Sort:  

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें