Sirsa: सामान्य अस्पताल से भागे आरोपी ने किया आत्मसमर्पण, कहा-पुलिस गिरफ्त से भागना भूल थी

in #haryana2 years ago

haryana_1661409813.jpeg
सिरसा सामान्य अस्पताल में पुलिस कर्मी पर हमला कर फरार हुए दो आरोपियों में एक आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने अब उक्त आरोपी को रिमांड पर लिया है। हालांकि उसका दूसरा साथी अभी फरार है। आरोपी ने पुलिस से खतरा होने की बात भी कोर्ट में कही है।

करीब 16 दिन पहले नागरिक अस्पताल में इलाज के दौरान पंजाब के बठिंडा निवासी काका और सिरसा के कुत्ताबढ़ निवासी सोनू ने रात करीब एक बजे शौचालय में जाने की बात कह बेड़ियों को खुलवाया था। इस दौरान एक ही पुलिस कर्मी ड्यूटी पर तैनात था। पंजाब निवासी काका सिंह ने शौचालय से बाहर आते ही पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया और उसके सिर पर डंडा मार उसे घायल कर दिया। इसके बाद दोनों ने उसका गला दबाकर उसे जान से मारने का भी प्रयास किया। फिर आरोपी अस्पताल के गार्द रूम के रोशनदान का शीशा तोड़कर वहां से फरार हो गए थे। सिरसा पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही थी। बुधवार दोपहर को काका सिंह निवासी बठिंडा ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। वहीं उसने बताया था कि पुलिस की गिरफ्त से भागना उसकी बड़ी भूल थी ।