जोहड़ के गंदे पानी की निकासी के लिए एसडीएम से मिले करीरा के ग्रामीण

in #haryana2 years ago

कनीना। उपमंडल के गांव करीरा में वर्षों पुराने जोहड़ से गंदा पानी निकासी के लिए ग्रामीणों ने एसडीएम सुरेंद्र सिंह को ज्ञापन दिया। ग्रामीण गजेंद्र यादव ने बताया कि गांव में वर्षों पुराना गंदा जोहड़ है। बरसात के कारण अधिक पानी एकत्रित होने के कारण वह जोड़ ओवरफ्लो हो जाता है जिसकी वजह से घरों के अंदर पानी घुस जाता है उन्होंने बताया कि कई बार अधिकारियों को इसके बारे में सूचना दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 21 फरवरी 2022 को पंचायती राज विभाग के एसडीओ राजकुमार, जेई रविंद्र डबास, एसईपीओ अरविंद यादव करीरा गांव में पहुंचे थे। अधिकारियों ने मौके को देखकर ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। ग्रामीण सूबेदार रामकिशन गजराज सुभाष संदीप विजयपाल सतपाल ने बताया कि जब से करीरा गांव बसा है तब से आज तक इस जोहड की सफाई नहीं हुई है। तकरीबन 2 एकड़ में फैले इस जोहड़ में पूरे गांव का गंदा पानी एकत्रित होता है। जिससे जोहड़ के आसपास रहने वाले तकरीबन 50 से 60 घरों को नरकीय जीवन जीना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के समय इस जोहड़ में पानी ओवरफ्लो हो जाता है जिसकी वजह से घरों के अंदर डेढ़ से दो फीट तक पानी पहुंच जाता है। गंदे पानी के जोहड़ में बहुत भारी मात्रा में मच्छर व अन्य जहरीले कीटाणु पैदा हो रहे हैं जिनकी वजह से आसपास रहने वाले घरों में कोई न कोई बीमार रहता है। ग्रामीणों बताया कि इस समस्या के बारे में एसडीएम कनीना, अटेली विधायक सीताराम यादव, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को कई बार पत्र प्रेषित किया जा चुका है।

वर्जन:- एसडीएम सुरेंद्र सिंह

करीरा गांव के ग्रामीण गंदे पानी की निकासी के लिए मिले थे। मैने
बीडीपीओ कनीना को बोल दिया है वह मौके पर जाकर स्थिति को देखेंगे और उस समस्या से ग्रामीणों को निजात दिलाएंगे।

फोटो कैप्शन:- एसडीएम सुरेंद्र सिंह को ज्ञापन देते हुए ग्रामीण। IMG-20220705-WA0066.jpg

जोहड़ का गंदा पानी घरों में जाता हुआ।IMG-20220705-WA0063.jpg

Sort:  

मैं आपको लगातार लाइक कर रहा हूं। लेकिन आप की तरफ से सहयोग नहीं मिल रहा है। अगर आप लाइक नहीं देंगे तो आज के बाद हम भी लाइक नहीं देंगे। यह तो एक हाथ लें दूसरे हाथ दें का प्लेटफॉर्म है... अगर आगे बढ़ना है तो इस प्लेटफार्म पर एक दूसरे को सहयोग करना ही होगा... आप को तय करना है कि आप आगे बढ़ना चाहते हैं कि नहीं... जब तक आप दूसरों को लाइक नहीं करेंगे दूसरे लोग भी आपको लाइक नहीं देंगे...

सादर 🙏