सोनाली फोगाट डेथ केस: महापंचायत से मिला अल्टीमेटम तो CBI जांच के लिए तैयार हुए खट्टर, रखी यह शर्त

in #haryana2 years ago

सीएम खट्टर का यह बयान रविवार को राज्य के हिसार में हुई सर्व जातीय खाप महापंचायत के बाद आया। महापंचायत ने इस मामले में 23 सितंबर तक सीबीआई की जांच की सिफारिश करने का अल्टीमेटम दिया।

बीजेपी लीडर सोनाली फोगाट की मौत मामले की जांच को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर गोवा पुलिस की जांच से परिवार संतुष्ट नहीं है तो फोगाट डेथ केस की जांच सीबीआई करेगी। खट्टर ने कहा, 'हमने लिखित में सीबीआई जांच की मांग की है लेकिन उनका कहना है कि पहले गोवा को जांच पूरी कर लेने दीजिए। अगर फोगाट फैमिली इससे संतुष्ट नहीं होती है तो जांच सीबीआई को सौंप दी जाएगी।'

सीएम खट्टर का यह बयान रविवार को राज्य के हिसार में हुई सर्व जातीय खाप महापंचायत के बाद आया। महापंचायत ने इस मामले में 23 सितंबर तक सीबीआई की जांच की सिफारिश करने का अल्टीमेटम दिया। हिसार के जाट धर्मशाला में महापंचायत का आयोजन किया गया। सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा और परिवार के अन्य सदस्यों ने भी बैठक में भाग लिया।

खाप महापंचायत ने सीएम खट्टर को दिया अल्टीमेटम

महापंचायत में निर्णय हुआ कि अगर सरकार मामले की सीबीआई से जांच कराने में विफल रहती है, तो 24 सितंबर को ऐसी ही एक और बैठक आयोजित की जाएगी। पूरे हरियाणा और अन्य राज्यों के खाप प्रतिनिधि 24 सितंबर को बैठक में भाग लेंगे और कड़ा निर्णय लेंगे। महापंचायत में 15 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। इसमें सोनाली के परिवार के पांच सदस्य भी शामिल हैं। यशोधरा फोगाट ने कहा, 'मेरी मां को न्याय दिलाने के लिए मेरा समर्थन करें।'

pti08_23_2022_000045b_0_jpg_1661658137.webp