खेदड़ प्लांट विवाद में मृतक के शव का हुआ पोस्टमार्टम

in #haryana2 years ago (edited)

अग्रोहा:खेदड़ प्लांट विवाद में मृतक के शव का आज अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों के दो सदस्यीय बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया गया। आज सुबह ही अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई व सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी पोस्टमार्टम होने तक मौजूद रहे व मृतक के परिजन व अन्य ग्रामीण भी पहुंच गए। करीब 3:30 बजे हिसार के उपमंडलाधीश अशवीर नैन के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हुई। मृतक के शव का पोस्टमार्टम अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के दो सदस्यीय बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया। व परिजनों व ग्रामीणों की मांग के अनुसार पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी करवाई गई। डीएसपी हिसार अभिमन्यु लोहान के नेतृत्व में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स तैनात रही। पूर्व सरपंच कलीराम खेदड़ ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम हो गया है व खेदड़ में धरने पर बैठे ग्रामीण व अन्य पंचायत प्रतिनिधियों से बातचीत कर शव लेने के बारे में अंतिम फैसला किया जाएगा। वही उपमंडलाधीश अशवीर नैन ने बताया कि उन्होंने मोर्चरी में पहुंचते ही परिजनों व ग्रामीणों से बातचीत कर शव का पोस्टमार्टम प्रक्रिया शुरू करवा दिया है।

Sort:  

हमने तो likes कर दिया आपने नही किया