हरियाणा के नूह में हुई डीएसपी की हत्या के मामले में फरार ट्रक ड्राइवर गिरफ़्तार

in #haryana2 years ago

7a87e02e-ec2d-487f-aca0-bf37c9250b3f.jpg

हरियाणा में गुरुग्राम से सटे नूह ज़िले के तावडू थाना के पचगांव में इलाक़े के डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई पर डंपर चढ़ाकर हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने अभियुक्त ट्रक ड्राइवर को गिरफ़्तार कर लिया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने नूह के एसपी वरुण सिंघला के हवाले से यह जानकारी दी है.

राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने भी इस ख़बर को कंफर्म किया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने उनके हवाले से बताया है कि इस मामले के अभियुक्त मित्तर को हरियाणा पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर ज़िले के गंगोरा गांव से गिरफ़्तार किया है.

क्या है मामला?

मंगलवार की दोपहर को डीएसपी सुरेंद्र सिंह पर पचगांव में एक ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी चढ़ा दी. उस समय वे ड्राइवर के दस्तावेज़ों की जांच कर रहे थे.

सुरेंद्र सिंह मंगलवार को दोपहर 12 बजे दो पुलिसकर्मी, एक ड्राइवर और एक गनमैन के साथ अवैध खनन की शिकायत पर छापा मारने गए थे.

1994 में बतौर एएसआई भर्ती हुए सुरेंद्र सिंह तावडू में डीएसपी के पद पर तैनात थे. वो चार महीने में रिटायर होने वाले थे.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने डीएसपी सुरेंद्र सिंह को शहीद का दर्जा के साथ उनके परिजनों को ₹1 करोड़ की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का एलान किया था.

पुलिस ने इस मामले में पहले ही अभियुक्त को गिरफ़्तार किया था. पुलिस अधिकारी की हत्या के बाद से पूरे इलाक़े में तनाव का माहौल है.