जानें राजस्थान और मध्य प्रदेश के किस जिले में किस तारीख को होगी आर्मी अग्निवीर भर्ती रैली

in #harshitch2 years ago

इंडियन आर्मी ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती के लिए आवदेन की प्रक्रिया 1 जुलाई से joinindianarmy.nic.in पर जारी है। इस बीच राज्यवार अग्निवीर भर्ती रैली की तिथियां जारी कर दी गई हैं। ज्वॉइन इंडियन आर्मी वेबसाइट पर वर्ष 2022-2023 का जोनवाइज रैली शेड्यूल जारी किया गया है जिसके देखकर अग्निवीर बनना चाह रहे युवा अपनी प्रैक्टिस की रणनीति बना सकते हैं। राजस्थान में अग्निवीर भर्ती रैली 13 अगस्त से शुरू होने जा रही है जबकि मध्य प्रदेश में यह 10 अगस्त से शुरू हो रही है। आर्मी अग्निवीरों में जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क, ट्रेड्समैन (10वीं), ‌‌ट्रेड्समैन (8वीं) के पदों पर भर्ती की जाएगी। भारतीय सेना में पहले चरण में 25000 अग्निवीरों की भर्ती होगी। इनकी भर्ती चार साल के लिए होगी। चार साल के बाद 25 फीसदी को ही परमानेंट किया जाएगा।indian_army_rally_photo_source_joinindianarmy_nic_in_1605895102.jpg