सुनार को लूटने वाला गिरोह गिरफ्तार पुलिस ने किया खुलासा

in #haridwar2 years ago

IMG20220613115407_09.jpg
बीती 8 जून को शिवालिक नगर के अमन ज्वेलर्स में दिनदहाड़े हुई डकैती का रानीपुर कोतवाली पुलिस और एसओजी ने खुलासा करते हुए 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश लक्सर और बिजनौर जनपद के रहने वाले हैं । पुलिस के अनुसार पूर्व में यह बदमाश मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में जेल गए हैं और जेल से ही इन्होंने अपना गैंग बना लिया। जिसके बाद पिछले कई दिनों से यह लोग यहां पर रेकी कर रहे थे और रेकी करने के बाद ही इन्होंने शिवालिक नगर में अमन ज्वेलर्स में दिनदहाड़े डकैती की योजना बनाई। 8 जून को जब डकैती पड़ी थी तब यह 6 बदमाश दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे, हथियार बंद इन बदमाशों ने अमन ज्वैलर्स में डकैती की और भागने लगे लेकिन दुकानदार ने बहादुरी दिखाते हुए इनमे से एक बदमाश को पकड़ लिया था... जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसओजी की टीम ने यह बदमाश लक्सर से पकड़े हैं। पकड़े गए सभी बदमाश अभी युवा हैं और अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए इन्होंने डकैती डालने का प्रयास किया था। पकड़े गए बदमाशों के पास से भारी मात्रा में सोना और चांदी पुलिस ने बरामद किया है। इनके पास से पूर्व में चोरी की गई 8 मोटरसाईकिल भी पुलिस ने बरामद की हैं। एसएसपी ने जिले के सभी ज्वैलर्स से अपील की है कि वे अपनी दुकान में सीसीटीवी अवश्य लगवाएं। उधर शिवालिक नगर व्यापार मंडल ने घटना के खुलासे के बाद राहत की सांस ली है।