विहिप बैठक समाप्त

in #haridwar2 years ago

Screenshot_2022-06-12-16-51-18-79_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpgहरिद्वार के निष्काम सेवा ट्रस्ट आश्रम में विहिप की केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की दो दिवसीय बैठक का सकुशल समापन हो गया है। बैठक में देशभर के कई बड़े साधु संत शामिल हुए। बैठक में मठ मंदिर, धर्मांतरण, काशी मथुरा, कॉमन सिविल कोड से संबंधित कई प्रस्ताव पास हुए। बैठक के बाद विहिप के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांदे ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया और कहा कि देशभर में मौजूद मठ मंदिरों से सरकारी नियंत्रण हटना चाहिए। धर्मांतरण के लिए देश में चल रही ईसाई मिशनरियों और मुस्लिम संगठनों को रोकने के लिए कठोर कानून बनना चाहिए। उत्तराखंड सरकार द्वारा कॉमन सिविल कोड लागू करने के निर्णय का भी बैठक में मौजूद साधु संतो ने स्वागत किया और पूरे देश में कॉमन सिविल कोड लागू करने की मांग की। मिलिंद परांदे ने कहा कि देश के कई साधु संत कुटुंब प्रबोधन के उद्देश को लेकर गांव गांव बस्ती बस्ती जाकर हिंदू धर्म के लोगो को जागरूक करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यूपी समेत कई राज्यों में में पत्थरबाजी की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार से सख्त कानून बनाने की मांग भी की।