डॉक्टर धन सिंह रावत के आवास पर के सामने ही पंचायत की गई

in #haridwar2 years ago

भारतीय किसान यूनियन भानू ने आज देहरादून में यमुना कॉलोनी डॉक्टर धन सिंह रावत के आवास पर के सामने ही पंचायत की गई IMG-20220723-WA0055.jpgनर्सिंग स्टाफ 2621 को समर्थन दिया जो 2020 से नियुक्ति निकाली गई थी सरकार ने और आज तक किसी की भर्ती नहीं की गई शासन-प्रशासन द्वारा आश्वासन दे रहे हैं।जिन्होंने करोनाकाल में हम सबकी मदद की थी हम सुरक्षित घर में थे वह करोड़ों मरीजों को देख रहे थे मैं भारतीय किसान यूनियन भानु तरफ से इस सरकार को समर्थन दिया था 2014/ 2017 /2022 समर्थन दिया था और सरकार पूर्व रूप से बनी और भारतीय किसान भानू के परिवार को बढ़ाने के लिए कुछ पदाधिकारी बनाए देहरादून में और नियुक्ति पत्र दिए मैं सरकार पर विश्वास है सरकार युवा नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति करेगीऔर मैं अपील करता हूं माननीय मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी जी से एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री धन सिंह रावत जी से की इनको नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति दे जिससे की भारतीय जनता पार्टी एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र सिंह मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी पर टिप्पणी ना हो इनके साथ स्वराज दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी जी भी समर्थन में रहे भारतीय किसान यूनियन भानु के सभी पदाधिकारी समर्थन में रहे भारी मात्रा में नर्सिंग स्टाफ रहा और नर्सिंग स्टाफ के अध्यक्ष बबलू जी उपस्थित रहे और भारतीय किसान भानू के द्वारा 5 सूत्री मांगे मजिस्ट्रेट देहरादून को सौंपी गई माननीय मुख्यमंत्री जी को जय जवान जय किसान भारतीय किसान यूनियन भानू जिंदाबाद जिंदाबाद जब तक किसान दुखी रहेगा धरती पर तूफान रहेगा किसान एकता जिंदाबाद जो हमसे टकराएगा चूर चूर हो जाएगा अभी तो ली अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है हमारी मांगे पूरी हो चाहे जो मजबूरी हो किसानों ने ललकारा है भारतवर्ष हमारा है भारत माता की जय वंदे मातरम जय किसान जय जवान