पाँच साल तक की आयु के बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण किया जाएगा |

in #hardoyi2 years ago

हरदोई, 11 मार्च 2023 -नियमित टीकाकरण की शिशु एवं बाल मृत्यु दर तथा बीमारियों में कमी में महत्वपूर्ण भूमिका है | इसी क्रम में 13 से 24 मार्च तक विशेष टीकाकरण पखवारा चलाया जाएगा जिसके तहत शून्य से पाँच साल तक की आयु के बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण किया जाएगा |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि सोमवार से शुरू होने वाले विशेष टीकाकरण पखवारे में शून्य से पाँच साल तक की आयु के कुल 3,47,841 बच्चों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य है | इसके लिए 3,966 सत्र आयोजित किए जाएंगे और इतनी ही टीम लगाई गई हैं | हमारा लक्ष्य जनपद के हर बच्चे को टीका लगाना सुनिश्चित करना है | इससे पहले जनवरी और फरवरी माह में भी विशेष टीकाकरण पखवारा आयोजित किया जा चुका है |
उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आर.के.सिंह ने बताया कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है | पाँच साल की आयु तक 12 जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए सात टीके लगाए जाते हैं | यह टीके न केवल जानलेवा बीमारियों से बच्चों की रक्षा करते हैं बल्कि कुपोषण से भी बचाते हैं | यदि बच्चा कुपोषित है तो वह बार बार अन्य बीमारियों के संक्रमण की जद में आसानी से आ जाएगा | इसलिए नियमित टीकाकरण की अनदेखी न करें | इस बात को ध्यान में रखें कि हर बच्चे को टीका लगाने के लिए नई सुई का इस्तेमाल किया जाता है | इससे संक्रमण होने की संभावना बिल्कुल भी नहीं है | इसेक साथ ही घर के समीप लगाए जाएंगे इससे न केवल पैसे की बचत होगी बल्कि समय भी बर्बाद नहीं होगा | जीवन के सुरक्षा चक्र को टूटने न दें | बच्चे का नियमित टीकाकरण जरूर कराएं |इन बीमारियों से बचाता है नियमित टीकाकरण काली खांसी, खसरा, निमोनिया, गलघोंटू, वायरल डायरिया, दिमागी बुखार, जापानी इंसिफेलाइटिस, पोलियो, टिटेनस, रूबेला, हिपेटाइटिस बी और टीबी |