मेलजोल संस्था व आई०पी०एल० द्वारा किया सोलर स्ट्रीट लाईटो का उद्घाटन

in #hardoi2 years ago

सण्डीला/हरदोई। उत्तर प्रदेश राज्य के हरदोई जनपद में स्थित सोम और मुरारनगर समेत दोनो गाँव में मेलजोल संस्था और इंडिया पेस्टीसाइड्स लिमिटेड (आई०पी०एल०) की तरफ से 640 परिवार सहित, 500 बच्चे, 50 युवाओ के साथ आर्थिक शिक्षा, संगणक शिक्षा, बाल अधिकार तथा ग्रामीण विकास को सामने रखते हुये कार्य चल रहा है| ग्रामीण विकास को सर्वोपरी रखते हुये इंडिया पेस्टीसाइड्स लिमिटेड (आई०पी०एल०) और मेलजोल संस्था की तरफ से सोम और मुरार नगर इन दोनो गांवो में कुल 18 सार्वजनिक जगह पर सोलर स्ट्रीट लाईट लगाये गये है| इस सोलर स्ट्रीट लाईट का उद्घाटन कार्यक्रम बडी उत्साह के साथ दिवस 9 जुलाई 2022 को सोम गांव में सम्पन्न किया गया। इस उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान आई०पी०एल० कंपनी के सी०ई०ओ० डी०के० जैन, वाईस प्रेसिडेंट (बिजनेस स्ट्रेटेजी) डॉ.उदय भास्कर, सिनिअर वाईस प्रेसिडेंट आदित्य कुमार निगम, सी०एस०आर० हेड रामकृष्णन सुब्रमन्यम, डॉ. अनंत शुक्ला, डॉ. मनीधर, रघुवीर, गांगलू और कई अन्य सदस्य भी उपस्थित थे इसी के साथ मेलजोल संस्था के सी०ई०ओ० देवदत्त देशपांडे, डायरेक्टर ऑफ प्रोग्राम पंकजा क्षीरसागर, हरदोई जनपद के वरिष्ठ कार्यक्रम समन्वयक शमोहन मोरे और हरदोई जनपद में कार्यरत मेलजोल संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे साथ ही साथ सोम गांव की उच्च प्राथमिक और प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक, प्रधानाध्यापक, गांव के प्रधान, माता पिता, बच्चे और युवाओ ने बडी उत्साह के साथ और बडी संख्या में उपस्थित होकर इस उद्घाटन कार्यक्रम की शोभा बढाई।IMG-20220710-WA0174.jpg